PM Modi Mother Hirabain Passed Away: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीराबेन का निधन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर माता को दी श्रद्धांजलि
दुःखद समाचार: PM Modi Mother Hirabain Passed Away- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीराबेन मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया है। 100 वर्षीय हीराबेन को खराब स्वास्थ्य के चलते बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र पीएम ने ट्वीट के दी माता हीराबेन को श्रद्धांजलि दी। वयोवृद्ध हीराबेन मोदी को स्वास्थ्य ख़राब होने के चलते बुधवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद पीएम मोदी अपनी माता का हालचाल जानने हॉस्पिटल पहुँचे थे। गुरुवार को हॉस्पिटल से जानकारी आयी थी कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। (PM Modi Mother Hirabain Passed Away)
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। pic.twitter.com/yE5xwRogJi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा…”शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम, माँ में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है जिस में एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक व मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।” (PM Modi Mother Hirabain Passed Away)
यह भी पढ़ें- यूपी के हरदोई में महिला ने दिया एक अनोखे बच्चे को जन्म, इस अनोखे बच्चे को देखकर चिकित्सक और परिजन हुए हैरान