PM Modi Praised Shafiqur Rahman Barq: जानिये हमेशा मोदी की आलोचना करने वाले सपा सांसद शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क़ की पीएम नरेन्द्र मोदी ने क्यों की तारीफ़?
नई दिल्ली: PM Modi Praised Shafiqur Rahman Barq- यूपी की संभल सीट से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद डॉक्टर शफ़ीक़ुर्रमान बर्क़ अक्सर अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। शफ़ीक़ुर्रमान बर्क़ अकसर मुस्लिमों के हर एक मुद्दे पर अपनी राय बेबाक़ तरीक़े से रखते हैं।
कई बार उनके शफ़ीक़ुर्रमान बर्क़ के बयानों पर विवाद भी हो जाता है। सपा सांसद शफ़ीक़ुर्रमान बर्क़ इन दिनों एक बार फ़िर से चर्चा में हैं, इस बार वह अपनी बेबाक़ी की वजह से नहीं बल्कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद में तारीफ़ किये जाने की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। (PM Modi Praised Shafiqur Rahman Barq)
यूँ तो सभी जानते हैं कि संभल से सांसद और सपा के वरिष्ठ नेता शफ़ीक़ुर्रमान बर्क़ अकसर पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते ही रहते हैं। विशेषकर मुस्लिमों से जुड़े मुद्दों पर शफ़ीक़ुर्रमान बर्क़ खुलकर बड़ी बेबाक़ी से अपनी बात रखते हैं, भले ही किसी को कितना ही बुरा क्यों न लगे। (PM Modi Praised Shafiqur Rahman Barq)
लेकिन संसद के चालू विशेष सत्र में पीएम मोदी ने शफ़ीक़ुर्रमान बर्क़ की दिल खोलकर तारीफ़ की। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जब सदन को सम्बोधित कर रहे थे तो उन्होंने इस दौरान सपा सांसद डॉक्टर शफ़ीक़ुर्रमान बर्क़ की सदन के प्रति निष्ठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि…… (PM Modi Praised Shafiqur Rahman Barq)
“93 साल की उम्र होते हुए भी सपा सांसद शफ़ीक़ुर्रमान बर्क़ इस सदन में बैठे हैं। सदन के प्रति ऐसी ही निष्ठा होनी चाहिये।” विदित हो कि सपा सांसद शफ़ीक़ुर्रमान बर्क़ 93 वर्ष के हैं, और मौजूदा सदन के सबसे वयोवृद्ध नेता हैं। वे 5 बार सांसद हो चुके हैं, और वर्तमान में यूपी के संभल से सांसद हैं। (PM Modi Praised Shafiqur Rahman Barq)
ये भी पढ़ें- भारत को छोड़ कनाडा के समर्थन में उतरा अमेरिका, कहा ‘ख़ालिस्तानी कार्यकर्ता की हत्या मामले में कनाडा की जाँच का समर्थन करता है अमेरिका’