PM Modi Speech In BJP Executive Meeting: मुस्लिमों के बारे में पीएम मोदी की भाजपा नेताओं को नसीहत ‘मुस्लिम समाज के बारे में ग़लत बयानबाज़ी न करें’

PM Modi Speech In BJP Executive Meeting: मुस्लिमों के बारे में पीएम मोदी की भाजपा नेताओं को नसीहत ‘मुस्लिम समाज के बारे में ग़लत बयानबाज़ी न करें’

 

 

नई दिल्ली: PM Modi Speech In BJP Executive Meeting- आज के भारत में जिस प्रकार सत्ता के नशे में सत्तारूढ़ बीजेपी के बहुत से नेताओं द्वारा धलल्ले से मुस्लिम विरोधी बयानबाज़ी कर देश में मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रत का माहौल बनाया जा रहा है, इसी को देखते हुए पहली बार देश के मुस्लिमों के सन्दर्भ में पीएम मोदी का एक वक्तव्य सामने आया है।PM Modi Speech In BJP Executive Meeting

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन पीएम नरेन्द्र मोदी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेताओं को एक बड़ी नसीहत देते हुए कहा कि “बीजेपी के नेता मुस्लिम समाज के बारे में कोई ग़लत बयानबाज़ी न करें। भाजपा अब मात्र राजनीतिक आन्दोलन भर नहीं है, हमें इसे सामाजिक आंदोलन में बदलना चाहिये। (PM Modi Speech In BJP Executive Meeting)

पीएम मोदी ने कहा कि “बीजेपी से जुड़े सभी लोग चुनाव की तैयारी में जुट जायें, लोगों से जा जाकर मिलें। हमें अमृतकाल को कर्त्तव्यकाल में बदलना है, अब सामाजिक तौर पर अहम भूमिका निभानी है। पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को टास्क देते हुए कहा कि बॉर्डर के क़रीब बसे गाँवों में संगठन को मजबूत किया जाये।” (PM Modi Speech In BJP Executive Meeting)

पीएम ने कहा कि “हमें मेहनत में पीछे नहीं हटना है, चुनाव में अब 400 दिन बचे हैं, अब पूरी ताक़त के साथ चुनाव में जुट जायें।” पीएम मोदी ने बॉर्डर स्टेट में बॉर्डर के नज़दीक गाँवों में अपने संगठन को मज़बूती प्रदान करने और नये कार्यकर्ताओं को अपने बूथों को मज़बूत करने के दिशा निर्देश दिये। (PM Modi Speech In BJP Executive Meeting)
यह भी पढ़ें- अजब ग़ज़ब: गर्म तेल में तलने के दौरान फ्राईपैन में ज़िन्दा हो गयी मुँह कटी मछली, देखिए Viral VideoFish Alive In Frying Pan Viral Video

You may also like...