PM Modi Statement On Gaza Hospital Attack: ग़ाज़ा के हॉस्पिटल पर हुए हमले में 500 लोगों की मौत होने पर पीएम मोदी का आया बयान, पढ़े क्या कहा….?

PM Modi Statement On Gaza Hospital Attack: प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ‘X’ पर लिखा कि “ग़ाज़ा के अल-अहली -हॉस्पिटल की घटना में जान-माल की हानि से उन्हें गहरा सदमा पहुँचा है”

 

इज़राइल हमास युद्ध: PM Modi Statement On Gaza Hospital Attack- ग़ाज़ा पट्टी में हॉस्पिटल पर हुए हवाई हमले में 500 लोगों की मृत्यु होने पर प्रधानमन्त्री मोदी ने गहरा दुःख जताते हुए कहा कि “इस घटना से उन्हें गहरा दुःख पहुँचा है, और इस हमले में शामिल लोगों की ज़िम्मेदारी तय होनी चाहिये।”PM Modi Statement On Gaza Hospital Attack

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ‘X’ पर लिखा कि “ग़ाज़ा के अल-अहली -हॉस्पिटल की घटना में जान-माल की हानि से उन्हें गहरा सदमा पहुँचा है, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनायें और मैं घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना करता हूँ।” (PM Modi Statement On Gaza Hospital Attack)

इस जारी युद्ध में नागरिकों का हताहत होना बहुत गम्भीर और चिन्ता का विषय है। इस घटना में शामिल लोगों की ज़िम्मेदारी तय होनी चाहिये।’ हमास और इज़राइल के बीच चल रहे युद्ध में ग़ाज़ा पट्टी के हॉस्पिटल में हुए हवाई हमले में फ़िलिस्तीन के दावे के अनुसार 500 लोगों की मौत हो गयी है। (PM Modi Statement On Gaza Hospital Attack)

जबकि इज़राइल ने फ़िलिस्तीन के इस आरोप को नकारते हुए कहा है ग़ाज़ा के हॉस्पिटल पर इस्लामिक स्टेट द्वारा दाग़े गए एक रॉकेट के मिस फ़ायर होने के कारण यह हादसा हुआ है।” जबकि मीडिया कवरेज के विजुअल्स अनुसार ग़ाज़ा पर इज़राइल द्वारा हवाई हमलों से कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें- निठारी काण्ड में मनिन्दर सिंह पंधेर और सुरेन्द्र कोली निर्दोष हैं तो फ़िर उन 19 बच्चियों-महिलाओं का नरभक्षी हत्यारा कौन?

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)