PM Modi’s Birthday Special: इस बार प्रधानमन्त्री मोदी के जन्मदिन पर तमिलनाडु में बंटेंगी उस दिन पैदा होने वाले बच्चों को सोने की अँगूठी और 720 ग्राम मछली
PM Modi’s Birthday Special: इस बार प्रधानमन्त्री मोदी के जन्मदिन पर तमिलनाडु में बंटेंगी उस दिन पैदा होने वाले बच्चों को सोने की अँगूठी और 720 ग्राम मछली
चेन्नई: PM Modi’s Birthday Special-
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के इस बार के जन्मदिन को लेकर तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ताओं में बड़ा ही उत्साह दिख रहा है। इसीलिये 17 सितम्बर यानी शनिवार को पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर को विशेष बनाने के लिये बीजेपी द्वारा बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।
तमिलनाडु के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस बार के प्रधानमन्त्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री स्टालिन के निर्वाचन क्षेत्र में जन्म लेने वाले बच्चों को सोने की अँगूठियाँ देने का फ़ैसला किया है। ये ही नहीं मोदी जी के इस 72 वें जन्मदिन पर 720 ग्राम मछली भी बाँटी जायेगी। लेकिन यें अंगूठियां और मछली पूरे प्रदेश में नहीं बंटेगी। (PM Modi’s Birthday Special)
हालांकि इन सोने की आ।अंगुठियों के बाँटेने पर आने वाले ख़र्च को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े होने लगे हैं। इसके जवाब में प्रदेश के मत्स्य पालन, सूचना एवं प्रसारण मंत्री एल. मुरुगन ने बताया कि “अंगूठी बाँटने के लिये चेन्नई के RSRM हस्पताल को चुना गया है। और इस हस्पताल में पैदा होने वाले सभी बच्चों को ही यें सोने की अंगूठियां दी जायेगी। (PM Modi’s Birthday Special)
मीडिया रिपोर्ट्स में प्रदेश के मत्स्य पालन, सूचना प्रसारण मंत्री एल. मुरूगन के हवाले बताया गया कि “एक अँगूठी लगभग 2 ग्राम वज़न की होगी, और इसकी क़ीमत भी लगभग 5,000 रुपये के आसपास होगी। अंदाज़ा है कि शनिवार को इस हस्पताल में 15 से 20 बच्चों को जन्म होगा, जिनको यें अँगूठियां दी जायेगी।” (PM Modi’s Birthday Special)
यह भी पढ़ें- भारत में हिजाब में लड़कियां पढ़ाई नहीं कर सकती और विदेशों में लड़कियां हिजाब पहनकर खेल में विश्व कीर्तिमान कर रही हैं स्थापित