प्रदर्शनकारियों की वजह से फ्लाईओवर पर फँसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफ़िला, रैली हुई रद्द– PM’s Ferozepur rally postponed
फ़िरोज़पुर:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पंजाब के फ़िरोज़पुर में होने वाली अपनी रैली को स्थगित करने का निर्णय किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंच से ऐलान कर जानकारी दी कि “प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फ़िरोज़पुर में होने वाली रैली को रद्द नहीं किया बल्कि फ़िलहाल इसे स्थगित कर दिया है। PM’s Ferozepur rally postponed
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ़िरोज़पुर में आयोजित होने वाली इस रैली को टाले जाने की कई वजहें बताई जा रही हैं। ग़ौरतलब है कि इस से पूर्व गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि मौसम में ख़राबी के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सड़क मार्ग से हुसैनीवाला के राष्ट्रीय शहीद स्मारक की तरफ़ जा रहे थे लेकिन रास्ते में सड़क पर कुछ प्रदर्शनकारियों की वजह से पीएम का काफ़िला फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक फंसा रहा जो कि पीएम सुरक्षा की एक बड़ी चुक है। PM’s Ferozepur rally postponed
वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ़ से भी कहा गया कि “प्रधानमंत्री आज सुबह बठिंडा पहुंचे व वहाँ से उन्हें हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था लेकिन बारिश व कम विजिबीलिटी होने के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मौसम साफ़ होने की 20 मिनट तक प्रतीक्षा की। लेकिन जब मौसम में कोई सुधार नहीं दिखा तो तय किया गया कि पीएम सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाएंगे जिस में 2 घंटे लगेंगे। PM’s Ferozepur rally postponed
उधर गृह मंत्रालय की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया कि “हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर पूर्व प्रधानमंत्री का काफ़िला एक फ्लाईओवर पर पहुँचा जहाँ पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को ब्लॉक किया हुआ था। वहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर 15 से 20 मिनट तक फँसे रहे। PM’s Ferozepur rally postponed
यह भी पढ़ें- अजब ग़ज़ब: 4 साल की उम्र में किडनैप हुआ था अब खुद नक्शा बना 33 साल बाद आया अपने घर