PM’s security lapse case: पीएम का काफ़िला जहाँ रुका था उसके नज़दीक BSF को मिली पाकिस्तानी नाव
PM’s security lapse case: पीएम का काफ़िला जहाँ रुका था उसके नज़दीक BSF को मिली पाकिस्तानी नाव
पंजाब: PM’s security lapse case-फ़िरोज़पुर में BSF को सतलुज नदी के किनारे से एक पाकिस्तानी ख़ाली नाव मिली है। जिसकी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जाँच शुरु कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह नाव यहाँ कब आयी और इस में कौन लोग थे और इस नाव का यहाँ लाए जाने का उद्देश्य था? (PM’s security lapse case)
पाकिस्तानी नाव का यहाँ मिलने का मामला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 2 दिन पूर्व ही पीएम नरेंद्र मोदी का काफ़िला भी इसी स्थान के नज़दीक फंसा था। वैसे भी इस समय पीएम की सुरक्षा में चूक होने का मुद्दा राष्ट्रीय बहस का विषय बना हुआ है। ऐसे में इस पाकिस्तानी नाव की बरामदगी भी बड़ा संवेदनशील मुद्दा है। (PM’s security lapse case)
आज ही केंद्र की उच्च स्तरीय जाँच कमेटी भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होने की जाँच के लिए फ़िरोज़पुर पहुँची हुई है। और आज ही BSF को इसी ज़िले से यह पाकिस्तानी नाव मिली है। पंजाब का फ़िरोज़पुर ज़िला पाकिस्तान की सीमा से बिल्कुल सटा होने के कारण बहुत ही संवेदनशील ज़िला माना जाता है। पीएम मोदी का काफ़िला जिस स्थान पर रुका था वहाँ से पाकिस्तान की सीमा भी कुल 50 किलोमीटर दूरी पर है। (PM’s security lapse case)
यह भी पढ़ें-केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी के साथ अपने रिश्ते को लेकर कह दी बहुत बड़ी बात