PNB services become expensive: PNB की सेवाएं हुई मँहगी, अब एकाउंट में रखना होगा मिनिमम 10 हज़ार रुपये बैलेंस
PNB services become expensive- PNB की सेवाएं हुई मँहगी, अब एकाउंट में रखना होगा मिनिमम 10 हज़ार रुपये बैलेंस
राष्ट्रीय:PNB services become expensive- PNB (पंजाब नेशनल बैंक) अब अपनी सभी सेवायें मँहगी कर रहा है। देश के दूसरी सब से बड़े व्यवसायिक बैंक PNB (पंजाब नेशनल बैंक) अब शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के खाता धारकों को अपने बैंक अकाउंट में कम से कम 10 हज़ार रुपये बैलेंस रखने की अनिवार्यता कर रहा है। साथ ही PNB ने लॉकर व चेक रिटर्न जैसी दूसरी अन्य सेवाओं के लिए भी चार्ज बढ़ा दिए हैं। PNB services become expensive
PNB की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक़ यें नये चार्जेंस 15 जनवरी 2022 से लागू होंगे। अब तिमाही आधार पर औसतन बैलेंस शहरी क्षेत्रों में 10 हज़ार रुपये होगा जो अब से पहले 5 हज़ार रुपये होता था। बैंक के मुताबिक़ यदि किसी खाता धारक के बैंक अकाउंट में 10 हज़ार रुपये से कम का बैलेंस होगा तो खाता धारक को 600/ रुपये चार्ज देना होगा। जो की अब तक 300/ रुपये होता था। PNB services become expensive
वहीं अब ग्रामीण इलाकों में मिनिमम बैलेंस मेंटेन न रखने वाले खाता धारकों को 400/ रुपये चार्ज वसूला जाएगा। जो अब तक 200/ रुपये होता था। बता दें कि यें चार्जेज 10 हज़ार रुपये का तिमाही बैलेन्स मेन्टेन न करने वाले खाता धारकों से वसूला जायेगा। PNB services become expensive
वहीं BNB (पंजाब नेशनल बैंक) ने बैंक लाकर्स चार्जेस में भी बदलाव किये हैं। इसमें अर्बन व महानगरों में लॉकर के चार्ज को 500/ रुपए तक बढ़ा दिये गये हैं। छोटे साइज़ के लाकर्स का चार्ज ग्रामीण क्षेत्रों में जो अब से पहले एक हज़ार रुपए होता था वह अब 1,250/रुपए होगा। जबकि अर्बन क्षेत्रों में यह चार्जे रुपये 1,500/ से बढ़कर दो हज़ार रुपए किया जा रहा है। PNB services become expensive
वहीं PNB की ओर से मध्यम आकार के लॉकर्स का चार्ज ग्रामीण क्षेत्रों में दो हज़ार से बढ़ाकर 2500/ रुपये कर दिया है। और अर्बन क्षेत्रों में तीन हज़ार रुपये से बढ़ाकर 3500/ रुपये कर दिया गया है। साथ ही बडे आकर के लॉकर्स का चार्ज भी अब ग्रामीण क्षेत्रों में 2500/ रुपये से बढ़ाकर तीन हज़ार व अर्बन क्षेत्रों में पाँच हज़ार रुपये से बढ़ाकर 5500/ रुपये कर दिया है। PNB services become expensive
यह भी पढ़ें- PM का काफ़िला जहाँ रुका था उसके नज़दीक BSF को मिली पाकिस्तानी नाव