Pole Between Rail tracks: मध्यप्रदेश में रेलवे का बड़ा अजीब कारनामा देखिये, रेल पटरियों के ही बीच लगा दिया बिजली का खम्बा

Pole Between Rail tracks: मध्यप्रदेश में रेलवे का बड़ा अजीब कारनामा देखिये, रेल पटरियों के ही बीच लगा दिया बिजली का खम्बा

सागर, मध्यप्रदेश: Pole Between Rail tracks-
मध्यप्रदेश के सागर ज़िले में नरयावली से ईसरवारा रेलवे स्टेशन के बीच आजकल रेलवे लाईन बिछाने का काम चल रहा है। लेकिन यहाँ रेलवे के अधिकारियों के ही नाक के नीचे ठेकेदार की ग़लती से रेल पटरी के बीचों बीच बिजली का खम्बा लगाने का अजीब कारनामा हो गया कि देखने वाले लोग इस अजूबे को देखकर हैरान रह गये। जो भी इस दृश्य को देखता तो बस ये ही सोचता कि इस पटरी पर ट्रेन चलेगी कैसे?

 

Pole Between Rail tracks

सागर के नरयावली से ईसरवारा रेलवे स्टेशन के बीच में ट्रैन की पटरियों के बीच लगाये गये भारी भरकम वज़नी बिजली के खम्बे की फ़ोटो वायरल होने के बाद जब मामला मीडिया और रेलवे के बीच पहुँचा तो वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे (WCR) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने इलेक्ट्रिक विभाग और ठेकेदार की इस बड़ी ग़लती को स्वीकार करने की बजाये बिछाई जा रही रेल लाईन को ही अस्थाई बता दिया। जबकि रेलवे लाईन नयी बिछाई गई है और ट्रेन इंजन को बिजली सप्लाई के लिये खम्बा भी नया लगाया गया है। (Pole Between Rail tracks)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार WCR (वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि न तो यह किसी इंजीनियरिंग की ग़लती है और न ही ठेकेदार की ग़लती है। यह रेलवे ट्रैक टेम्पररी तौर पर बिछाया गया है, क्योंकि बीना-कटनी रेलवे लाईन पर निर्माण कार्य चल रहा है।”

लेकिन बड़ा सवाल तो ये ही है कि जब इस ट्रैक पर ट्रेन ही नहीं चलनी है तो इसको बिछाने का क्या औचित्य रह जाता है? देखने से तो यह लगता है कि यह रेलवे से बड़ी ग़लती हुई है। (Pole Between Rail tracks)
यह भी पढ़ें- जब मौत के 12 घण्टों बाद ताबूत से ज़िन्दा निकल आयी 3 साल की बच्ची, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह और भी बुरा थाGirl was alive in the coffin

Author: Farhad Pundir(Farmat)