Police Disclosed Ghaziabad Gang Rape Case: ग़ाज़ियाबाद में गैंग रेप का मामला निकला झूठा, महिला ने मकान हड़पने के लिये अपने मित्र के साथ मिलकर रचा था षड़यंत्र, IG ने किया ख़ुलासा
Police Disclosed Ghaziabad Gang Rape Case: ग़ाज़ियाबाद में गैंगरेप का मामला निकला झूठा, महिला ने मकान हड़पने के लिये अपने मित्र के साथ मिलकर रचा था षड़यंत्र, IG ने किया ख़ुलासा
ग़ाज़ियाबाद: Police Disclosed Ghaziabad Gang Rape Case- यूपी के ग़ाज़ियाबाद में एक महिला के साथ निर्भया जैसे गैंगरेप की घटना का मामला बिल्कुल फ़र्ज़ी निकला है। पुलिस ने इस मामले की बहुत ही गम्भीरता से जाँच की तो इस मामले की सारी परतें खुलती चली गयी। अब जो पुलिस ने इस मामले का ख़ुलासा किया है, वह बहुत ही हैरान करने वाला है।
इस मामले का ख़ुलासा करते हुए IG मेरठ प्रवीण कुमार ने बताया कि नन्दग्राम थानाक्षेत्र के अन्तर्गत दिल्ली निवासी एक महिला को अगवा कर उसके साथ 5 लोगों द्वारा गैंगरेप किये जाने व उसके गुप्तांग में लोहे की रॉड डालने का एक मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जाँच पड़ताल की तो यह मामला पूरी तरह से फ़र्ज़ी पाया गया। (Police Disclosed Ghaziabad Gang Rape Case)
इस मामले का खुलासा IG मेरठ रेंज प्रवीण कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि महिला ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर इस फ़र्ज़ी गैंगरेप की घटना का षड्यंत्र मात्र प्रॉपर्टी हड़पने के लिये रचा था। फ़िलहाल ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने इस मामले में महिला के मित्र और उसके 2 साथियों को अरेस्ट कर लिया है। क्योंकि कथित पीड़िता फ़िलहाल हॉस्पिटल में भर्ती है, इससे बाद में पूछताछ की जायेगी। (Police Disclosed Ghaziabad Gang Rape Case)
इस मामले की पुलिस की जाँच में सामने आया कि कथित पीड़िता का एक मित्र आज़ाद पुत्र तहसील निवासी कबीरनगर दिल्ली ने महिला के मोबाइल फ़ोन को उसी स्थान पर स्विच ऑफ किया था जहाँ से पीड़िता मिली थी। पुलिस ने आज़ाद के मोबाइल फ़ोन को खंगाला तो फ़ोन में आज़ाद ने (फ़र्ज़ी) बलात्कार की इस न्यूज़ को बढ़ा चढ़ाकर प्रसारित करने की बात कही हुई है, और ख़बर के प्रचार-प्रसार के लिये पेटीएम से भुगतान भी किया हुआ है।
बता दें कि ग़ाज़ियाबाद में दिल्ली के चर्चित निर्भया काण्ड जैसे ही दरिन्दगी की घटना की ख़बरें मीडिया की ख़ूब सुर्खियां बन गयी थी, जिसकी गूँज पूरे देश में सुनाई दे रही हैं। इससे ग़ाज़ियाबाद प्रशासन में खलबली मची हुई थी। (Police Disclosed Ghaziabad Gang Rape Case)
यह भी पढ़ें- OMG! मरकर सूख चुका कीट का कंकाल अचानक ज़िन्दा होकर फ़िर से चलने लगा, गारण्टी है आज तक ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा आपने