Press "Enter" to skip to content

Police Evacuated Jamaatis From Banaras: यूपी पुलिस ने मस्जिद में ठहरे जमातियों को शहर से बाहर निकाला, सपा का आरोप ‘पुलिस-प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है बीजेपी

Police Evacuated Jamaatis From Banaras: यूपी पुलिस ने मस्जिद में ठहरे जमातियों को शहर से बाहर निकाला, सपा का आरोप ‘पुलिस-प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है बीजेपी

 

लखनऊ: Police Evacuated Jamaatis From Banaras- उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा में उप-चुनाव होने वाला है, बीजेपी और सपा इस चुनाव को जीतने के लिये तैयारियों में जुटी हुई है। जब से घोसी उप-चुनाव की घोषणा हुई है, तभी से प्रदेश में कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जिससे राजनीतिक चर्चाओं का बाज़ार गर्म रहने लगा है।

Police Evacuated Jamaatis From Banaras

इसी बीच सपा ने एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया है कि बीजेपी अपनी उप-चुनाव में होने वाली हार को देखकर हताश हो गयी है, इसलिये बीजेपी पुलिस-प्रशासन का दुरूपयोग कर रही है। सपा ने वीडियो एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि….(Police Evacuated Jamaatis From Banaras)

“घोसी में विधानसभा उप-चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से मदरसा अमजदी में मौलानाओं व हॉस्टल में रहने वाले बच्चों को पुलिस लाठीयां मार-मारकर प्रताड़ित कर रही है।” सपा ने इस मामले में चुनाव आयोग को संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने की माँग की है। (Police Evacuated Jamaatis From Banaras)

विगत 27 अगस्त को बनारस की कुछ मस्जिदों में ठहरे जमातियों को कमिश्नरेट पुलिस ने कथित तौर पर न सिर्फ़ शहर से बाहर निकाला बल्कि उन्हें रेलवे स्टेशन पर भेजते हुए भविष्य में कभी बनारस नहीं आने की हिदायत दी गयी है। (Police Evacuated Jamaatis From Banaras)

वहीं इसी बीच कमिश्नरेट पुलिस ने मस्जिदों के मौलवियों व मुतवल्लियों को नोटिस देते हुए भविष्य में जमात की कोई भी मीटिंग या अन्य कोई आयोजन नहीं करने की चेतावनी भी दी है। बताया जा रहा है कि भोज बाबा की मस्जिद में पुलिस पहुँची और सभी जमातियों को मस्जिद से बाहर निकाला। (Police Evacuated Jamaatis From Banaras)

और जमातियों को खदेड़कर कैंट रेलवे स्टेशन पर भेज दिया गया। इसके अलावा पुलिस ने नयी सड़क, नदेसर सहित शहर की कई मस्जिदों में तब्लीग़ी जमात के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया, और जिन मस्जिदों में तब्लीग़ी जमाती पाये गये, उन सभी को रेलवे स्टेशन पर भेज दिया गया।
(समाचार स्रोत- IBC 24)
ये भी पढ़ें- कानपुर देहात: जब महिला ने भरी तहसील में BDO को जड़ दिया थप्पड़, महिला को पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया