Police Misbehavior With Manish Sisodia
Posted inDelhi/NCR / Political

Police Misbehavior With Manish Sisodia?: AAP का आरोप: मनीष सिसोदिया की गर्दन पकड़कर पेशी के लिये ले गयी पुलिस

Police Misbehavior With Manish Sisodia?: AAP का आरोप: मनीष सिसोदिया की गर्दन पकड़कर पेशी के लिये ले गयी पुलिस

 

 

नई दिल्ली: Police Misbehavior With Manish Sisodia?- AAP (आम आदमी पार्टी) ने दिल्ली पुलिस पर मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेशी पर ले जाने के दौरान बदसलूक़ी करने का बड़ा आरोप लगाया है। AAP ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “राउज एवेन्यू कोर्ट के अन्दर पुलिस मनीष सिसोदिया को बदसुलूक़ी के ले जाती दिख रही है।Police Misbehavior With Manish Sisodia

AAP ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि “दिल्ली पुलिस व नरेन्द्र मोदी को शर्म आनी चाहिये..दिल्ली पुलिस की मनीष सिसोदिया जी के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करने की हिम्मत कैसे हुई. ? लिखा कि “मोदी जी आपकी तानाशाही पूरा देश देख रहा है।” जबकि दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों को एक दुष्प्रचार बताया है। (Police Misbehavior With Manish Sisodia?)

दिल्ली सरकार में मन्त्री AAP नेता आतिशी के अपने ट्विटर अकाउंट से रीट्वीट में वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि “राउज एवेन्यू कोर्ट में इस पुलिसकर्मी द्वारा मनीष जी के साथ चौंकाने वाला दुर्व्यवहार..दिल्ली पुलिस को उन्हें (पुलिस कर्मियों) को सस्पेंड करना चाहिये।” (Police Misbehavior With Manish Sisodia?)

हालांकि AAP के इन आरोपों पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि “राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने की बात दुष्प्रचार है, वीडियो में जो पुलिस का एक्शन दिख रहा है, वह सुरक्षा के दृष्टिगत ज़रूरी था। कस्टडी में रहते हुए आरोपी का मीडिया से बातचीत करना क़ानून के विरुद्ध है।”

यह भी पढ़ें- पढ़िये कर्नाटक असेम्बली स्पीकर की कुर्सी की कथित मनहूसियत की ख़बर..अब अंधविश्वास के बीच इस मुस्लिम नेता ने स्वीकारा विधानसभा अध्यक्ष पदKarnataka Assembly Speaker Issue Solved