Policeman Thrashed In Dausa
Posted inCrime / Rajasthan

Policeman Thrashed In Dausa: राजस्थान में पुलिसकर्मी को ग्रामीणों ने चारपाई से बाँधकर की पिटाई, आधी रात विवाहिता से रेप करते हुए रंगे हाथ पकड़ा सिपाही

Policeman Thrashed In Dausa: राजस्थान में पुलिसकर्मी को ग्रामीणों ने चारपाई से बाँधकर की पिटाई, आधी रात विवाहिता से रेप करते हुए रंगे हाथ पकड़ा सिपाही

 

दौसा (राजस्थान): Policeman Thrashed In Dausa- ख़ाकी को शर्मसार कर देने वाली एक बड़ी ख़बर सामने आयी है राजस्थान के दौसा से, जहाँ दौसा के सिकंदरा थाने में तैनात एक सिपाही को ग्रामीणों ने आधी रात एक विवाहिता के साथ रेप करते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद उसी चारपाई पर बांधकर ख़ूब पिटायी की।Policeman Thrashed In Dausa

मामला 16 अगस्त की रात लगभग डेढ़ बजे का बताया जा रहा है। जब पुलिस कर्मी रात को छुपके से 30 वर्षीय विवाहिता की चारपाई पर जाकर महिला से रेप करने लगा।पीड़िता ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े आये और महिला के साथ दुष्कर्म करते हुए रंगे हाथों पकड़ कर लिया। (Policeman Thrashed In Dausa)

इस दौरान लोगों में पुलिसकर्मी को चारपाई पर बांधकर ख़ूब पिटायी की। और इस पिटायी की घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल डाल दिया। पिटाई के दौरान सिपाही ने लोगों से कहा कि वह पुलिस वाला है गोली मार देगा। आरोपी पुलिसकर्मी का नाम महेश गुर्जर बताया जा रहा है। (Policeman Thrashed In Dausa)

पीड़ित विवाहिता ने सिकंदरा थाने में तैनात महेश गुर्जर के विरुद्ध बसवा पुलिस थाने में रेप का केस दर्ज करा दिया है। महिला की तहरीर के अनुसार 15 अगस्त की रात को उसकी सास व पति तो एक जन्मदिन पार्टी में चले गये, और वह घर पर अकेली थी। (Policeman Thrashed In Dausa)

रात के लगभग 01:30 बजे एक व्यक्ति उसकी चारपायी पर आकर लेट गया। जब महिला की नींद खली खुली तो वह चिल्लाने लगी तो उस व्यक्ति ने उसका मुँह बन्द करते हुए कहा कि चुप..वह राजस्थान पुलिस में काम करता है, शोर शोर-शराब किया तो वह गोली मार देगा। और कथित तौर पर महिला के साथ दुष्कर्म करने लगा। (Policeman Thrashed In Dausa)

महिला के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग मौक़े पर दौड़े आये और पुलिसकर्मी को रंगे हाथ पकड़कर चारपाई से बांधकर जमकर पिटायी की। इसके बाद मौक़े पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बुलाकर सिपाही को पुलिस के हवाले कर दिया। (Policeman Thrashed In Dausa)
यह भी पढ़ें- मलेशिया में उड़ता हुआ विमान सीधा हाइवे पर आ गिरा वाहनों पर, विमान क्रैश में 10 लोगों की हुई मौत