Pragya Thakur Controversial Statement: बीजेपी सांसद का विवादास्पद बयान। ‘हिन्दुओं अपने-अपने घरों में हथियार रखो, कुछ नहीं तो तेज़ धार का चाकू तैयार रखो’-साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
शिवमोग्गा (कर्नाटक): Pragya Thakur Controversial Statement- भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर जो कि समय-समय पर अकसर विवादित बयान देकर सुर्खियों में बनी रहती हैं, अब एक बार फ़िर बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का एक विवादित बयान सामने आया है। मुसलमानों को जिहादी बताते हुए इनको इनकी शैली में ही जवाब देने के लिये देश के सभी हिन्दुओं को अपने घरों में हथियार रखने की सलाह दी है।
दरअसल बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अब कर्नाटक के शिवमोग्गा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए हिन्दुओं को अपने-अपने घरों में हथियार तैयार रखने की बात की है। वायरल वीडियो में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर जनसभा को संबोधित करते हुए कह रहीं हैं कि “लव जिहाद करने वालों को लव जिहादियों की तरह ही उत्तर दो। अपनी बेटियों को सुरक्षित रखो और संस्कार दो और अपने घरों में हथियार रखो।” (Pragya Thakur Controversial Statement)
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि अगर और कुछ हथियार न हो तो अपने घरों में तेज़ धार के चाकू ही रखें। पता नहीं कब कैसा मौक़ा आ जाये? अगर कोई हमारे घरों में घुसकर हम पर हमला करेगा तो हम उनको मुँह तोड़ जवाब दे सकें।” बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि “उनके पास तो जिहाद की है, और कुछ नहीं तो लव जिहाद करते हैं, वे प्यार भी करते हैं तो उस में भी जिहाद करते हैं। (Pragya Thakur Controversial Statement)
सब्जी काटने वाला चाकू तेज रखो, पता नहीं कब कैसा मौका आए., सब्ज़ी अच्छी कटेगी..दुश्मन का सर भी अच्छा कटेगा …प्रज्ञा ठाकुर !
इस “भड़काऊ भाषण”पे कब करवाई होगी ?
कब इनको जेल भेजा जाएगा ?? pic.twitter.com/Py6eqLYgDT— Waris Pathan (@warispathan) December 26, 2022
बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने यह बयान कर्नाटक में हिन्दू जागरण वैदिक दक्षिण क्षेत्र के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि “सन्यासी कहते हैं कि भगवान द्वारा बनायी गयी इस दुनिया में सभी अत्याचारियों व पापियों को समाप्त करो…यदि यहाँ प्यार की असली परिभाषा नहीं बचेगी तो इस में शामिल लोगों को जवाब दें।” (Pragya Thakur Controversial Statement)
इसलिए लव जिहाद में शामिल लोगों को भी उन्ही की शैली में जवाब दो। अपनी बेटियों की रक्षा करें, और उन्हें से संस्कार देकर मूल्य सिखायें। अपने घरों में पूजा करें और अपने धर्म शास्त्रों के बारे में पढ़ो। अपने बच्चों को इसके बारे में पढ़ायें, ताकि बच्चे हमारी संस्कृति व मूल्यों के बारे में सही जान सकें। (Pragya Thakur Controversial Statement)
यह भी पढ़ें- ग़ायब नाबालिग लड़की को खोजने के बहाने चुरू के पुलिस वाले 2 महीने में खा गये 2.80 लाख के पनीर पकौड़े, पुलिस के रवैये से आहत ताऊ ने की आत्महत्या