Prayagraj Hanuman Mandir Viral: मन्दिर में वज्रासन मुद्रा में पूजा कर था भक्त, मन्दिर में नमाज़ पढ़ने की घटना वायरल होने से मचा हल्‍ला-जानिये पूरा मामला

Prayagraj Hanuman Mandir Viral: मन्दिर में वज्रासन मुद्रा में पूजा कर था भक्त, मन्दिर में नमाज़ पढ़ने की घटना वायरल होने से मचा हल्‍ला-जानिये पूरा मामला

प्रयागराज: Prayagraj Hanuman Mandir Viral- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित हनुमान मन्दिर में एक व्यक्ति को कथित तौर पर नमाज़ी बताकर उसकी तस्वीर को सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल किया जा रहा है।

मन्दिर में कथित तौर पर नमाज़ पढ़े जाने की हाय हल्ला मचने के बाद सक्रिय हुई प्रयागराज पुलिस ने वैभव त्रिपाठी नाम के युवक को पकड़कर जब पूछताछ की तो पता चला कि वह तो योग की मुद्रा में बैठा था, तभी किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया। हालांकि पुलिस अभी भी उससे गहनता से पूछताछ कर रही है। (Prayagraj Hanuman Mandir Viral)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पुलिस ने वैभव त्रिपाठी से पूछताछ करने के बाद आरम्भिक जाँच के आधार पर बताया कि “जाँच में सामने आया है कि शहर के कर्नलगंज थानाक्षेत्र में पन्ना लाल मार्ग निवासी वैभव त्रिपाठी युवक हनुमान मन्दिर में वज्रासन में पूजा-पाठ करते हैं। रविवार की शाम को भी वह मन्दिर में पूजा-पाठ कर रहे थे। (Prayagraj Hanuman Mandir Viral)

लेकिम इसी दौरान किसी ने पीछे से उसका वज्रासन की मुद्रा में वीडियो फ़ोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करके माहौल ख़राब करने का प्रयास किया है।” पुलिस का कहना है कि “नमाज़ अदा करने जैसी बात पूरी तरह से झूठी पायी गयी है। जिसने फ़ोटो/वीडियो बनाकर वायरल किये हैं, उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। और ऐसा करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।” (Prayagraj Hanuman Mandir Viral)

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और मदरसों को लेकर नरसिंहानंद ने फ़िर उगली आग,देर रात हुआ मुक़दमा दर्जAligarh Narsinhananad News

You may also like...