Prayagraj Hospital Namaz Issue: प्रयागराज के एक हॉस्पिटल में महिला द्वारा नमाज़ पढ़े जाने के विवाद पर पुलिस ने कहा ‘महिला ने कोई अपराध नहीं किया है’

Prayagraj Hospital Namaz Issue: प्रयागराज के एक हॉस्पिटल में महिला द्वारा नमाज़ पढ़े जाने के विवाद पर पुलिस ने कहा ‘महिला ने कोई अपराध नहीं किया है’

प्रयागराज: Prayagraj Hospital Namaz Issue-
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद के एक हॉस्पिटल में मरीज की तीमारदार महिला द्वारा नमाज़ पढ़े जाने की वायरल वीडियो पर पुलिस ने कहा कि “महिला बिना किसी ग़लत इरादे के किसी के कार्य या आवाजाही में बाधा डाले बग़ैर अपने मरीज़ के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना को लेकर नमाज़ अदा कर रही थी, और यह किसी अपराध की श्रेणी में नहीं आता।”Prayagraj Hospital Namaz Issue

दरअसल प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर एम.के अखौरी ने बताया कि “गुरुवार को डेंगू वॉर्ड में भर्ती एक महिला शाहीन की सबीहा नाम की तीमारदार उनसे मिलने आयी थी, और दोपहर में अचानक वह महिला उसी वॉर्ड में नमाज़ पढ़ने बैठ गयी थी।” लेकिन किसी व्यक्ति ने उक्त महिला की नमाज़ पढ़ने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।” (Prayagraj Hospital Namaz Issue)

हालाँकि महिला द्वारा नमाज़ पढ़ने का यह मामला पुलिस तक पहुँच गया था, जिसके बाद प्रयागराज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच की। और जाँच के बाद ट्वीट किया। जिसमें कहा गया कि उक्त महिला का कृत्य (नमाज़ पढ़ना)अपराध की श्रेणी में नहीं आता। और साथ ही प्रयागराज पुलिस ने बताया कि इस सम्बन्ध में पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। (Prayagraj Hospital Namaz Issue)

यह भी पढ़ें- कानपुर में डेढ़ वर्ष से मरे हुए व्यक्ति के शव के साथ रह रहा था परिवार, पिता ने कहा ज़िन्दा है मेरा बेटाKanpur illusion Of The Dead Being Alive

You may also like...