Prayagraj Maruti Car Garage Fire: यूपी के प्रयागराज में एक कार गोदाम में लगी भीषण आग, 2 करोड़ रुपये क़ीमत की 16 कारें जलकर हुई ख़ाक़

Prayagraj Maruti Car Garage Fire: यूपी के प्रयागराज में कार गोदाम में लगी भीषण आग, 2 करोड़ रुपये क़ीमत की 16 कारें जलकर हुई ख़ाक़

 

प्रयागराज: Prayagraj Maruti Car Garage Fire- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में आज शुक्रवार को मारुति सुज़ुकी कारों के एक गोदाम में बिजली की हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से भयंकर आग लग गयी है। इस अग्निकाण्ड लगभग 2 करोड़ रुपये की 16 कारें जलकर ख़ाक़ होने की ख़बर है।

Prayagraj Maruti Car Garage Fire

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इन 16 कारों क़ीमत लगभग 2 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। यह घटना प्रयागराज के झूंसी के अंदावा में हुई, बताया जा रहा है कि यह घटना कारों में लगे CNG सिलेंडर के फ़टने के विस्फोट होने के चलते हुई है। (Prayagraj Maruti Car Garage Fire)

घटना के बारे में प्रयागराज जनपद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी आर.के पाण्डेय ने बताया कि “आग बुझाने के लिये फूलपुर, सोरांव हँड़िया, नैनी व सिविल लाइन्स से 7 दमकल की गाड़ियां बुलायी गयी हैं। (Prayagraj Maruti Car Garage Fire)

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि “इस कार गैराज में लगभग 400 गाड़ियां खड़ी थी, और आग बुझाने में लगभग 2 घंटे से अधिक का समय लग गया। कम्पनी ने विभाग से कोई NOC नहीं ली हुई थी, इसलिये अब जुर्माना लगाया जायेगा।”
(स्रोत: IANS)

ये भी पढ़ें- यूपी के हापुड़ में किरयाना दुकानदार की आँखें निकाली और गर्दन काटकर की हत्या, घर के भीतर ही मिली रक्त रंजित लाश

Author: Farhad Pundir(Farmat)