Press "Enter" to skip to content

Prayagraj Student Murder: यूपी के प्रयागराज में बहन के साथ स्कूल से आ रहे छात्र की पीट पीटकर हत्या, स्कूली छात्रों के आपसी विवाद का मामला

Last updated on 2023-08-30

Prayagraj Student Murder: यूपी के प्रयागराज में बहन के साथ स्कूल से आ रहे छात्र की पीट पीटकर हत्या, स्कूली छात्रों के आपसी विवाद का मामला

 

प्रयागराज: Prayagraj Student Murder- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में एक 10-वीं कक्षा के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार छात्र अपने चचेरी बहन के साथ स्कूल से लौट रहा था, इसी दौरान स्कूल के ही छात्रों ने छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

Prayagraj Student Murder

यह घटना सोमवार की प्रयागराज के यमुनापार क्षेत्र के खीरी थानाक्षेत्र की है। घटना को लेकर देर शाम तक हँगामा जारी रहा। मामला बढ़ता देख पुलिस कमिश्नर सहित जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे। (Prayagraj Student Murder)

मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि यह मामला छात्रों के बीच आपसी का विवाद है। जानकारी के अनुसार मृतक 16 वर्षीय छात्र परमानन्द इंटर कॉलेज में 10-वीं कक्षा में पढ़ता था। सोमवार को उसका कॉलेज में किसी बात को लेकर अन्य छात्रों से विबाद हो गया था। (Prayagraj Student Murder)

जबकि स्कूल के शिक्षकों ने बीच-बचाव करते हुए मामले को निपटा दिया था। लेकिन जब कॉलेज की छुट्टी के बाद छात्र अपने चचेरी बहन के साथ घर लौट रहा था तो तभी रास्ते में कुछ छात्रों ने बीच रास्ते में रोककर डंडों से हमला करते हुए पीट-पीटकर हत्या कर दी। (Prayagraj Student Murder)

हालाँकि इस मामले को लड़की से छेड़छाड़ का भी बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने लड़की से छेड़छाड़ के आरोपों से इनकार किया है। छात्र की हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। मृतक छात्र के परिजन व आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आये। (Prayagraj Student Murder)
ये भी पढ़ें- शिवराज सिंह के कथित राम राज्य में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, बचाने आयी माँ को भी निर्वस्त्र कर पीटा