Private Employee absconded with 137 Lakh In Agra: आगरा में बैंक से 1 करोड़ 37 लाख रुपये लेकर भागा एक प्राइवेट कम्पनी का कर्मचारी, बैंक में रक़म जमा कराते हुए बिगड़ी कर्मचारी की नियत

Private Employee absconded with 137 Lakh In Agra: आगरा में बैंक से 1 करोड़ 37 लाख रुपये लेकर भागा एक प्राइवेट कम्पनी का कर्मचारी, बैंक में रक़म जमा कराते हुए बिगड़ी कर्मचारी की नियत

 

 

आगरा (यूपी): Private Employee absconded with 137 Lakh In Agra- यूपी के आगरा में उस समय खलबली मच गई जब एक प्राइवेट कम्पनी का कर्मचारी बैंक में कम्पनी के 1.37 करोड़ रुपये जमा कराने की बजाये रक़म को लेकर रफूचक्कर हो गया। बताया जा रहा है कि जब कर्मचारी युवक बैंक में रक़म जमा करके वापिस नहीं आया तो प्राइवेट कम्पनी के अधिकारियों ने बैंक से जानकारी ली, लेकिन बैंक से पता चला कि यहाँ कोई रक़म जमा करने नहीं आया।Private Employee absconded with 137 Lakh In Agra

इसके बाद प्राइवेट कम्पनी के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिये 10 टीमों का गठन कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार आरोपी युवक का नाम विवेक है, जो कि आगरा के सुल्तानपुर का रहने वाला है, और यहाँ एक ‘ब्रिक्स इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड’ में कर्मचारी है, जो कैश डिलीवरी का काम करता था। (Private Employee absconded with 137 Lakh In Agra)

कल (मंगलवार को) जब ब्रिक्स कम्पनी ने अपने कर्मचारी विवेक को 4 सुरक्षा कर्मियों के साथ 1 करोड़ 37 लाख रुपये देकर बैंक में जमा करने को भेजा तो सुरक्षाकर्मी तो विवेक को सकुशल बैंक में छोड़कर वापस सिकंदरा स्थित ब्रिक्स कम्पनी के ऑफिस में आ गये। लेकिन जब देर शाम तक भी कर्मचारी युवक ऑफिस नहीं लौटा तो कम्पनी के अधिकारियो ने विवेक को फोन करना चाहा, लेकिन विवेक का फ़ोन स्विच ऑफ मिला। (Private Employee absconded with 137 Lakh In Agra)

इसके बाद ब्रिक्स कम्पनी मैनेजर ने शिशुपाल ने संबंधित बैंक में पता किया तो पता चला कि यहाँ कोई कैश जमा नहीं हुआ। इसके बाद कम्पनी के अधिकारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। प्राइवेट कम्पनी ‘ब्रिक्स इण्डिया लिमिटेड’ के मैनेजर द्वारा थाना रकाबगंज में मामले की तहरीर के बाद बैंक और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली तो एक कैमरे में आरोपी विवेक रक़म को बॉक्स से निकलकर एक बैग में भरता हुआ दिखाई दिया। (Private Employee absconded with 137 Lakh In Agra)

इस संबंध में डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि “आरोपी युवक को गिरफ़्तार करने के लिये पुलिस द्वारा 10 टीमों को गठन कर आरोपी कर्मचारी की तलाश की जा रही है। और इस मामले में सर्विलांस टीम की भी सहायता ली जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया जायेगा। (Private Employee absconded with 137 Lakh In Agra)
यह भी पढ़ें- UP: घर में लगी आग से परिवार के सभी 5 सदस्यों की मौत, उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में हुई दिल यह दहलाने वाली घटनाUP Mau 5 People Burnt To Death

Author: Farhad Pundir(Farmat)