Private Note Factory: 2.74 करोड़ के नकली नोटों के साथ 6 लोग गिरफ़्तार, थाने के ही नज़दीक छापे जा रहे थे नकली नोट, जाली नोटों की फैक्ट्री मिली, 2.74 करोड़ कैश के साथ 6 गिरफ्तार
Private Note Factory: 2.74 करोड़ के नकली नोटों के साथ 6 लोग गिरफ़्तार, थाने के ही नज़दीक छापे जा रहे थे नकली नोट, जाली नोटों की फैक्ट्री मिली, 2.74 करोड़ कैश के साथ 6 गिरफ्तार
बीकानेर: Private Note Factory
राजस्थान के बीकानेर में थाने से मात्र 2 किलोमीटर दूर स्थित एक घर में लगभग एक वर्ष से नकली नोटों के छपाई की फ़ैक्टरी चल रही थी। लेकिन पुलिस की भनक तक नहीं थी। जबकि यहाँ से करोड़ों रूपये के नकली नोट छपकर मुम्बई, दिल्ली, सूरत, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, और बेंगलुरु सहित पूरे देश में यें नक़ली नोट भेजे जा रहे थे।
जब आसपास के इलाक़े के कुछ लोगों की बातचीत के दौरान पुलिस के दो सिपाहियों को इसकी भनक लगी तो इन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी तो पुलिस हरक़त में आयी, और पुलिस ने बीते शनिवार की शाम एक घर पर छापेमारी की। इस दौरान मौक़े से 6 व्यक्तियों और उनके पास से 2 करोड़ 74 लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए। (Private Note Factory)
इस संबंध में आई.जी ओम प्रकाश पासवान ने बताया कि” पिछले कुछ दिनों से लूणकरनसर के 2 सिपाहियों को सूचना मिली थी कि यहाँ पर बड़े पैमाने पर नक़ली नोट छापने का कार्य हो रहा है। जब पुलिस ने मकान पर छापा मारा तो वहाँ से 2 करोड़ 74 लाख रूपये के नक़ली नोटों के साथ 6 लोगों को गिरफ़्तार किया गया।” आई.जी ने बताया कि यें “सभी आरोपी बीकानर व इसके आस-पास के ही रहने वाले हैं।” (Private Note Factory)
बीकानेर पुलिस के अनुसार इस पूरे गिरोह का सरगना चम्पालाल शर्मा उर्फ़ नवीन है। जिसके पास से नोटबन्दी के दौरान 5 करोड़ 10 लाख रूपये भी बरामद हुए थे। और यह मामला बीकानेर के बीछवाल थाने में दर्ज है।
इन आरोपियों के पास से जो 2-2 हज़ार रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं, उनकी सीरीज़ 8NA750831, 4LH269605, 4LH044149, 5AA807418, 7KM369289, 6GC313798, 2KB316978, 4BD183402, 5LE213589, 8FU151819, 2AU324384, 0CV804572, 1BM114532 हैं। (Private Note Factory)
यह भी पढ़ें- इस प्रदेश में शराबबन्दी के बावजूद मंच पर नशे में धुत्त बीजेपी नेता, आँख तक भी तो नहीं खुल पा रही
देश दुनिया टुडे के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिये नीचे लिंक पर क्लिक करें।