PTI and Sony India announced partnership: देश की सबसे बड़ी और स्वतन्त्र समाचार एजेंसी ‘PTI’ के साथ Sony India ने किया साझेदारी होने का ऐलान

PTI and Sony India announced partnership: देश की सबसे बड़ी और स्वतन्त्र समाचार एजेंसी ‘PTI’ के साथ Sony India ने किया साझेदारी होने का ऐलान

नई दिल्ली: PTI and Sony India announced partnership- एक बड़ी ख़बर भारतीय मीडिया जगत से, सोनी इण्डिया (Sony India) ने देश की सब से बड़ी और स्वतन्त्र समाचार एजेंसी PTI (प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया) को विशिष्ट डिजिटल इमेजिंग समाधान (digital imaging solutions) उपलब्ध करवाने के लिये साथ साझेदारी होने की घोषणा की है।PTI and Sony India announced partnership

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार PTI और Sony India ने एक संयुक्त बयान में बताया कि “सोनी इण्डिया अब पीटीआई (प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया) के समाचार फ़ोटो ग्राफी और वीडियो पत्रकारों के लिये ‘डिजिटल इमेजिंग समाधान’ के लिये विशेष आपूर्तिकर्ता होगा। समाचार एजेंसी PTI के फोटो व वीडियो पत्रकारों को सोनी इण्डिया (Sony India) उत्पाद सेवायें देने के साथ साथ प्रशिक्षण भी देगा।

इस संबंध में सोनी इण्डिया (Sony India) के निदेशक (व्यवस्था) सुनील नय्यर ने कहा कि ‘PTI देश में समाचारों का एक बहुत ही विश्वसनीय साधन है, जो कि पूरे विश्व में समाचारों के लिये सर्वश्रेष्ठ फोटोज़ व वीडियो देने वाली एक बड़ी समाचार एजेंसी है। जिसके साथ जुड़ना हमारे (सोनी इंडिया) लिये बड़े गर्व की बात है।” (PTI and Sony India announced partnership)

वहीं इस संबंध में PTI के CEO (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) विजय जोशी का कहना है कि “हमारा मानना है कि, PTI में अच्छी पत्रकारिता देने के लिहाज़ से प्रौद्योगिकी और बुनियादी स्तंभों में से एक है। हम जानते हैं कि जब कैमरे की बात आती है, तो सोनी नवोन्मेषी प्रौद्योगिकी तैयार करने में हमेशा अग्रणी भूमिका में रहता है।”

विजय जोशी का कहना है कि यह साझेदारी इसलिये आवश्यक थी कि अब जब हम वीडियो पत्रकारिता का भी आरम्भ कर रहे हैं।” उन्होंने कहा “PTI प्रतिदिन लगभग 2 हज़ार से भी ज़्यादा समाचार और 200 से ज़्यादा फोटोज़ जारी करती है, और PTI से 500 से ज़्यादा भारतीय समाचार पत्र जुड़े हैं। (PTI and Sony India announced partnership)

उन्होंने कहा कि “अब PTI के पत्रकार सोनी इंडिया के आधुनिक इमेजिंग संसाधनों की मदद से देशभर की मुख्य घटनाक्रमों को क़ैद करेंगे। सोनी के साथ जुड़कर PTI के सभी पत्रकार सोनी के अत्याधुनिक कैमरों और लेंसेज़ से लैस होकर बिना किसी चिंता के सुगमता के साथ समाचार संकलन कर लोगों तक पहुँचायेंगे।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय जाँच एजेंसी NIA ने देश के 10 राज्यों में PFI के ठिकानों पर छपेमारी कर 100 से अधिक PFI कार्यकर्ताओं को किया गिरफ़्तारNIA Raids On PFI

You may also like...