Pune Railway Station Viral Video: पुणे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ऊपर चलते हुए व्यक्ति ने पकड़ा हाई टेंशन तार, हुआ ज़बरदस्त धमाका लेकिन…
Pune Railway Station Viral Video: पुणे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ऊपर चलते हुए व्यक्ति ने पकड़ा हाई टेंशन तार, हुआ ज़बरदस्त धमाका लेकिन…
पुणे,महाराष्ट्र: Pune Railway Station Viral Video- महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन उस समय अफ़रा तफ़री मच गई जब एक व्यक्ति ने ट्रेन के ऊपर चढ़कर दौड़ते हुए हाई टेंशन तार को पकड़ लिया और ज़बरदस्त होने के बाद भी फ़िलहाल जीवित है। जिसको गम्भीर अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती करा गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार हाईटेंशन तार के छूने के बाद हुए विस्फोट से व्यक्ति का शरीर 80 प्रतिशत तक जल गया, लेकिन इसके बाद भी जीवित है। हालाँकि व्यक्ति की स्थिति बहुत नाज़ुक बतायी जा रही है। जिसका चिकित्सकों की निगरानी में उपचार रहा है। (Pune Railway Station Viral Video)
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति ट्रेन के छत पर दौड़ रहा है, व्यक्ति ट्रैन के ऊपर चलते हुए एक बार को तो बिजली के तार के नीचे से झुककर आगे बढ़ जाता है। और लोग उसे ऐसा करने से रोकते हैं लेकिन आगे जाकर जैसे ही उसके सिर के ऊपर हाई टेंशन तार आता है तो जैसे ही वह तार छूता है तो ज़बरदस्त विस्फोट के साथ झुलसकर नीचे गिर जाता है।
देखें यह वायरल वीडियो-
— RAIL LOVER (@thukasri) October 2, 2022
At Pune Railway station. Don't climb on train roof. Railway OHE wire 25KVoltage which is always dangerous. pic.twitter.com/1v7N1cAat2
— RAIL LOVER (@thukasri) October 2, 2022
इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद बुरी तरह से झुलसे हुए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका उपचार जारी है। लेकिन व्यक्ति के 80 प्रतिशत जल जाने के चलते स्थिति बहुत ही नाज़ुक बनी हुई है। (Pune Railway Station Viral Video)
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के भदोही में दुर्गा पंडाल में लगी आग से 5 लोगों की मौत,हादसे के समय पंडाल में मौजूद थे 300 लोग