Python swallowed the goat: बकरी को निगल गया 20 फीट लंबा अजगर, बचावकर्मियों ने मुँह से खींचकर निकाली बाहर- देखिये यह हैरान कर देने वाला वायरल वीडियो
Python swallowed the goat: बकरी को निगल गया 20 फीट लंबा अजगर, बचावकर्मियों ने मुँह से खींचकर निकाली बाहर- देखिये यह हैरान कर देने वाला वायरल वीडियो
Viral Video: Python swallowed the goat-
इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में दुनिया में रोज़ एक से एक हैरतअंगेज़ घटनायें वायरल होती हैं। ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आयी है मलेशिया से जिसमें एक विशाल 20 फीट लम्बा एक अजगर बकरी को ज़िन्दा निगले हुए है।
इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, कुछ रेस्क्यू करने वाले कर्मचारी एक बिल्डिंग के भीतर से बाहर लाकर बड़ी मशक्कत से विशाल अजगर के मुँह से बकरी को बाहर निकालकर अजगर जान बचाते हैं। हालांकि बकरी की मौत अजगर के निगलने के बाद ही चुकी थी।
स्थानीय मीडिया के अनुसार बेरिटा हरियन क्षेत्र में किसी व्यक्ति की बकरी लापता हो गयी थी, बकरी का मालिक अपनी बकरी तलाश कर रहा था, लेकिन इसी बीच उसे पता चला कि उसकी बकरी को तो अजगर निगल गया है। (Python swallowed the goat)
लोगों ने इसकी जानकारी फ़ायर डिपार्टमेंट को दी, जिसके बाद फ़ायर डिपार्टमेंट और बचावकर्मियों की एक 8 लोगों की टीम बनाकर रेस्क्यू करने के लिये घटनास्थल पर भेजा गया।
यह भी पढ़ें- सूरत में एम्बुलेंस से 25 करोड़ रुपये की नक़ली करेंसी बरामद, शूटिंग के लिये किया जा रहा था नक़ली करेंसी का प्रयोग