Last updated on 2023-07-20
Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गाँधी पर एक और मानहानि का केस दर्ज, आरएसएस को महात्मा गाँधी की हत्या का दोषी बताये जाने पर हुआ मामला दर्ज
Rahul Gandhi Defamation Case: मानहानि के मामले में राहुल गाँधी की मुश्किलें कम होने की बजाये और बढ़ गयी हैं। क्योंकि राहुल गाँधी पर अब एक और मानहानि का मामला दर्ज किया गया है। इस बार राहुल गाँधी पर महात्मा गाँधी की हत्या के लिये आरएसएस को ज़िम्मेदार ठहराये जाने पर मामला दर्ज हुआ, जिसकी आज सुनवायी हुई।
विदित हो कि राहुल गाँधी की मोदी सरनेम वाले मानहानि वाले मामले में पहले ही संसद सदस्यता ख़त्म की जा चुकी है। इसके बाद उनका सरकारी बंगला छिना। अब इस कड़ी में राहुल गाँधी पर एक और मानहानि का मामला दर्ज किया गया है। क्यूँकि राहुल गाँधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की हत्या के लिये RSS को ज़िम्मेदार ठहराया दिया था। (Rahul Gandhi Defamation Case)
इसी मामले को लेकर आज भिवंडी कोर्ट में सुनवायी हुई। मुक़दमे के पहले दिन कोर्ट ने शिकायतकर्ता राजेश कुंटे का बयान भी दर्ज कर लिया गया है। इस मामले को अगली सुनवाई अगले माह में होगी।
यह भी पढ़े- राजपूत समाज के बाहुबली आनन्द मोहन हुए भाजपा पर हमलावर, कहा ‘बीजेपी के पास हिन्दू-मुस्लिम और पाकिस्तान के अलावा कोई मुद्दा ही नहीं’