Rahul Gandhi Disqualified As MP: बड़ी ख़बर- राहुल गाँधी की अब संसद सदस्यता भी हुई ख़त्म, अब अगर जेल गये तो कई वर्षों तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव भी

Rahul Gandhi Disqualified As MP: बड़ी ख़बर- राहुल गाँधी की अब संसद सदस्यता भी हुई ख़त्म, अब अगर जेल गये तो कई वर्षों तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव भी

 

 

 

Rahul Gandhi Disqualified As MP: काँग्रेस सांसद राहुल गाँधी की जो संसद सदस्यता होने का अंदाज़ा लगाया जा रहा था, वह सच साबित हुआ। राहुल गाँधी को सूरत की सेशन कोर्ट द्वारा 2 साल की सज़ा सुनाने के बाद अब उनकी संसद सदस्यता भी समाप्त कर दी गयी गयी है।

Rahul Gandhi Disqualified As MPराहुल गाँधी की संसद सदस्यता समाप्त होने से उनके राजनीतिक कैर‍ियर पर भी काले बादल मँडराने लगे हैं। अब यदि राहुल गाँधी जेल चले जाते हैं तो, तो कई वर्षों तक चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगे। यहाँ तक उनका आने वाला 2024 का लोकसभा भी लड़ना नामुमकिन हो सकता है। और वह भी ऐसे समय में जब वे देश की जनता का भरोसा हासिल करने लगे हैं। (Rahul Gandhi Disqualified As MP)

अब आज राहुल गाँधी की संसद सदस्यता समाप्त होने से पहले कल ही गुरुवार को गुजरात की एक कोर्ट ने उन पर पीएम मोदी के विवादित सरनेम को लेकर मानहानि के मुक़दमे में उन्हें 2 वर्ष की सज़ा सुनायी थी, हालांकि उन्हें तत्काल ज़मानत देते हुए अपने बचाव में ऊपरी अदालत में जाने के लिये एक महीने का समय दे दिया था। (Rahul Gandhi Disqualified As MP)

इस संबंध में काँग्रेसी नेता और एडवोकेट कपिल सिब्बल का कहना है कि “फ़िलहाल राहुल गाँधी को कोई राहत नहीं मिलती नज़र आ रही है। कपिल सिब्बल का कहना है कि यदि अदालत केवल उनकी सज़ा को भी निलम्बित करती है, तो भी यह अपर्याप्त है। इसके साथ उनकी दोषसिद्धि पर भी रोक लगनी चाहिये। (Rahul Gandhi Disqualified As MP)

कपिल सिब्बल के अनुसार “अगर हाईकोर्ट द्वारा राहुल गाँधी की सज़ा का निर्णय रद्द नहीं किया गया तो राहुल गाँधी कम से कम 8 वर्षों तक चुनाव ही नहीं लड़ पायेंगे। बता दें कि राहुल गाँधी केरल के वायनाड लोकसभा सीट से सदस्य थे। इससे पहले वे अमेठी से भी सांसद रहे हैं। (Rahul Gandhi Disqualified As MP)
यह भी पढ़ें- अब रेणुका चौधरी करेंगी प्रधानमंत्री मोदी पर मानहानि का मुक़दमा दर्ज, पीएम मोदी पर रेणुका चौधरी की तुलना ‘शूर्पणखा’ से करने का है आरोपRenuka Chowdhary Will File Case Against Modi

You may also like...