Rahul Gandhi Parliament Notice: राहुल गाँधी को संसद में मोदी पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, राहुल की संसद सदस्यता पर भी मंडराया ख़तरा- जाने क्या है पूरा मामला?

Rahul Gandhi Parliament Notice: राहुल गाँधी को संसद में मोदी पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, राहुल की संसद सदस्यता पर भी मंडराया ख़तरा- जाने क्या है पूरा मामला?

 

नई दिल्ली: Rahul Gandhi Parliament Notice- राहुल गाँधी द्वारा संसद में पीएम नरेन्द्र मोदी के भाषण के दौरान की गयी टिप्पणी के बाद अब राहुल गाँधी विवादों में घिर गये हैं। पीएम मोदी पर की टिप्पणी को लेकर लोकसभा सचिवालय की तरफ़ से राहुल गाँधी को एक नोटिस जारी करते हुए 15 फरवरी तक जवाब देने को कहा गया है।Rahul Gandhi Parliament Notice

भाजपा सांसद निशिकान्त दुबे व संसदीय कार्य मन्त्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गाँधी द्वारा पीएम पर की कथित विवादित टिप्पणी को लेकर स्पीकर को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था। इस नोटिस में भाजपा सांसद निशिकान्त दुबे ने कहा कि “बिना स्पीकर को बिना कोई नोटिस दिये प्रधानमन्त्री पर इस प्रकार के आरोप नहीं लगाये जा सकते।” (Rahul Gandhi Parliament Notice)

भाजपा सांसद निशिकान्त दुबे कहा कि “हमने 15 फरवरी तक राहुल गाँधी को अपने बयान का सबूत पेश करने को कहा है। और यदि गाँधी ऐसा करने में असमर्थ रहते है, तो उन्हें अपनी इस ग़लती पर माफ़ी की याचना करनी होगी। यदि वे माफ़ी भी नहीं माँगते हैं तो उन्हें अपनी लोकसभा सदस्यता गँवानी पड़ेगी।” (Rahul Gandhi Parliament Notice)

बता दें कि राहुल गाँधी ने लोकसभा में दिये अपने भाषण में पीएम नरेन्द्र मोदी पर देश के कुछ दिग्गज क़ारोबारियों की सम्पत्तियों में अकूत बढ़ोतरी होने का इशारा करते हुए इन क़ारोबारियों के साथ पीएम मोदी से गहरे सम्बन्ध होने की बात कही थी। यही नहीं राहुल गाँधी ने तो गौतम अडानी और प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के बीच दोस्ती का भी दावा किया है। (Rahul Gandhi Parliament Notice)

दरअसल लोकसभा अध्यक्ष को किसी भी सदस्य को सदन से निष्कासित करने अथवा निलम्बित करने का विशेष संवैधानिक अधिकार होता है। यदि कोई संसद सदस्य सदन के स्पीकर अथवा अध्यक्ष के किसी भी आदेश की अवहेलना करता है, तो स्पीकर अपने विशेष अधिकार का प्रयोग करते हुए संसद सदस्यों पर एक्शन ले सकता है। (Rahul Gandhi Parliament Notice)
यह भी पढ़ें- OMG! मेरठ में बिल्कुल फ़िल्मी स्टाइल में एक तेज़ रफ़्तार कंटेनर कैसे कार को मीलों तक घसीटकर ले गया- देखें हैरान कर देने वाला वीडियोMeerut Viral Video

You may also like...