Rahul Gandhi Reinstated As MP
Posted inPolitical / National

Rahul Gandhi Reinstated As MP: 137 दिन बाद राहुल गांधी फ़िर से बने सांसद, INDIA गठबन्धन सांसदों ने किया ज़ोरदार स्वागत

Rahul Gandhi Reinstated As MP: 137 दिन बाद राहुल गांधी फ़िर से बने सांसद, INDIA गठबन्धन सांसदों ने किया ज़ोरदार स्वागत

 

नई दिल्ली: Rahul Gandhi Reinstated As MP- आख़िर जिस पल की काँग्रेसियों को बड़ी बेताबी से प्रतीक्षा थी, वो दिन आज ही गया। डॉब 137 दिन बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के बाद संसद पहुँचे।Rahul Gandhi Reinstated As MP

अब राहुल की सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस और INDIA गठबन्धन के नेताओं ने राहुल गांधी का ज़ोरदार स्वागत किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी और मोदी सरकार को अपने कार्यकाल के शेष समय को विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने की बजाये वास्तविक शासन पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिये।

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विगत 4 अगस्त को उस समय बड़ी राहत मिली, जब उच्चतम न्यायालय ने मोदी सरनेम मानहानि के मामले में उनकी सज़ा पर रोक लगा दी थी। (Rahul Gandhi Reinstated As MP)

वर्ष 2019 में राहुल गांधी जब कर्नाटक में भाषण दे रहे थे तो उसमें उन्होंने मोदी सरनेम पर एक टिप्पणी की थी। इसके बाद इस मामले को लेकर गुजरात की सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 वर्ष की सज़ा सुनायी थी, और फ़िर उनकी सांसदी भी चली गयी थी। (Rahul Gandhi Reinstated As MP)

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में पटरी से उतरी हज़ारा एक्सप्रेस ट्रेन, हादसे में 15 यात्रियों की मौत और 50 लोगों के घायल होने की ख़बर