Rahul Gandhi Statement On Modi: राहुल गाँधी का प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा बयान, कहा वो ‘देश नहीं हैं, सिर्फ़ एक नागरिक हैं’, भाजपा, आरएसएस को भी भ्रम है कि वे देश हैं’
Rahul Gandhi Statement On Modi: राहुल गाँधी का प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा बयान, कहा वो ‘देश नहीं हैं, सिर्फ़ एक नागरिक हैं’, भाजपा, आरएसएस को भी भ्रम है कि वे देश हैं’
नई दिल्ली: Rahul Gandhi Statement On Modi- राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि पीएम एक भारतीय व्यक्ति, ये देश नहीं है, वो सिर्फ़ यहाँ के नागरिक हैं, और भाजपा व आर.एस.एस को भी भ्रम हो गया है कि वो ही देश हैं।”
राहुल गाँधी ने यह बात कर्नाटक में अपने क्षेत्र वायनाड में रैली के दौरान कही। उन्होंने कहा कि “भाजपा और आर.एस.एस देश में हिंसा और वैमनस्यता फ़ैला रहे हैं।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और आर.एस.एस के दिमाग़ में कन्फ़्यूज़न है कि, वो ही भारत हैं…उन्हें लगता है कि, वही पूरा भारत हैं।” (Rahul Gandhi Statement On Modi)
राहुल गाँधी ने कहा कि “वह भाजपा और आर.एस.एस से नहीं डरते हैं।” उन्होंने कहा कि “मुझ पर कितनी बार भी हमला क्यों न किया जाये, कितनी बार भी मेरे घर पर पुलिस आ जाये और मुझ पर कितने भी केस कर दिये जायें, मैं नहीं डरता…मैं सच के साथ खड़ा हूँ, मैं ऐसा ही हूँ।”
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन में ख़ालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग भवन के बाहर लगा भारतीय तिरंगा झण्डा उतारा, भारत सरकार ने जतायी कड़ी नाराज़गी