Rahul Gandhi’s attack on Modi: BJP का ‘अच्छा’ मतलब देश के लिये घातक, ‘अग्निपथ’ स्कीम पर देश में मचे घमासान पर बोले राहुल गाँधी
नई दिल्ली: Rahul Gandhi’s attack on Modi
काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज (मंगलवार) ‘अग्निपथ’ स्कीम को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी पर शब्द बाणों से हमला बोलते हुए कहा कि “BJP का ‘अच्छा’ मतलब देश के लिये घातक है।”
राहुल गाँधी ने ट्वीट करके कहा कि “प्रधानमन्त्री जी आपके ‘समय के साथ सुधार वाले फ़ायदों’ के परिणाम देश की जनता हर दिन भुगत रही है..नोटबन्दी, ग़लत GST, CAA, रिकॉर्ड तोड़ मँहगाई, रिकॉर्ड तोड़ बेरोज़गारी, काले कृषि क़ानून और अब ‘अग्निपथ’ से प्रहार। भाजपा का ‘अच्छा’ मतलब..देश के लिये घातक।” (Rahul Gandhi’s attack on Modi)
विदित हो कि केन्द्र की मोदी सरकार ने विगत 14 जून को सेना में भर्ती की नई ‘अग्निपथ’ की घोषणा की थी। जिसके अन्तर्गत साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष की आयु के युवाओं अथवा छात्रों को मात्र वर्ष के लिये सेना में भर्ती करने का प्रावधान किया था, लेकिन बाद में केन्द्र सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया में उम्र सीमा को 21 वर्ष की बजाये 23 वर्ष कर दी।
प्रधानमंत्री जी, आपके 'समय के साथ सुधार वाले फ़ायदों' के परिणाम देश की जनता हर दिन भुगत रही है।
नोटबंदी, गलत GST, CAA, रिकॉर्ड महंगाई, रिकॉर्ड बेरोज़गारी, काले कृषि कानून और अब अग्निपथ से प्रहार।
भाजपा का 'अच्छा' मतलब, देश के लिए घातक।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 21, 2022
लेकिन इस ‘अग्निपथ’ स्कीम का लॉन्च होते ही देश भर में विरोध हो गया। इस विरोध की चिंगारी बिहार से उठी लेकिन अब यह चिंगारी देश भर में फैल चुकी है। हालांकि स्कीम के विरोध को देखते हुए सरकार ने इसमें कुछ बदलाव किये हैं, लेकिन देश का युवा इस ‘अग्निपथ’ स्कीम को स्वीकार करने के मूड में नहीं दिखाई दे रहा है। (Rahul Gandhi’s attack on Modi)
यह भी पढें- यूपी के बरेली में नेशनल हाइवे हुई कार और ट्रक की भिड़ंत में उत्तराखण्ड निवासी 5 श्रद्धालुओं की मौत