सहारनपुर: Railway Minister Press Conference Saharanpur- केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विन वैष्णव ने अपने दो दिवसीय सहारणपुर दौरे के अन्तिम दिन सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि “वर्ष 2014 से पहले उत्तर प्रदेश जैसे बड़े और महत्वपूर्ण राज्य जिसकी जनसंख्या कई छोटे देशों से भी अधिक है उसे यूपीए के शासन में सालाना मात्र 1 हज़ार 900 करोड़ सालाना दिए जाते थे, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन की उत्तर प्रदेश सरकार को रेलवे के विकास के लिए रिकॉर्ड तोड़ 14 हज़ार 7 सौ 61 करोड़ रुपये सालाना दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जितने भी रेलवे के 94 हज़ार रुपये के प्रोजेक्ट्स सेंक्शन हुए हैं इन सब प्रोजेक्ट्स पर इतने तेज़ी से काम चल रहा है कि जो यूपीए के समय मे जो एक दिन में मात्र 4 किलोमीटर की नई पटरियां लगती थी लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन 12 किलोमीटर की नई पटरियां लगाने का काम होता है। (Railway Minister Press Conference Saharanpur)
रेलमंत्री ने कहा कि जो देश मे 200 स्टेशनों को वर्ल्डकप क्लास बनाया जा रहा है उनमें से उत्तर प्रदेश में अयोध्या, गोमतीनगर, लखनऊ चारबाग, गाज़ियाबाद, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, काशी , दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन, मेरठ कैंट , मेरठ सिटी, आगरा फोर्ट, आगरा कैंट झांसी, मथुरा स्टेशन गोंडा, बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर स्टेशन सहित बहुत से स्टेशन शामिल हैं, जिन्हें वर्ड क्लास बनाया जा रहा है। इसके अलावा मीडियम क्लास स्टेशनों के भी उद्धार करने का कार्य किया जा रहा है। (Railway Minister Press Conference Saharanpur)
उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार और योगी की प्रदेश सरकार सिर्फ वादे नहीं करती बल्कि काम करके दिखाती है। (Railway Minister Press Conference Saharanpur)
यह भी पढ़ें- OMG! मशहूर सिंगर फ़रमानी नाज़ का परिवार तो लुटेरा निकला, पिता फ़रार, भाई और जीजा गिरफ़्तार