Rajasthan BJP Poster Controversy: अजब-ग़ज़ब: किसान ने भाजपा के पोस्टर की निकाल दी हवा, अपना फोटो देखकर बोला…’यह झूठ है, न उसने कोई क़र्ज़ लिया और न ही उसकी ज़मीन नीलाम हुई’
जैसलमेर: Rajasthan BJP Poster Controversy- राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर के जरिए कांग्रेस सरकार को गिराने की बीजेपी की एक बड़ी रणनीति उल्टी पड़ती नजर आ रही है। दरअसल, भाजपा ने राजस्थान में जगह जगह अशोक गहलोत सरकार की कथित विफ़लताओं को दर्शाने वाले “नहीं सहेगा राजस्थान” के अपने अभियान के तहत पोस्टर लगाये हैं।
इन पोस्टरों में कुछ लोगों को चेहरा बनाकर भी उनके जरिए बात कहने की कोशिश की गई है। इसी कड़ी में बीजेपी ने किसने की कर्ज माफी और जमीन कुर्की से जुड़े पोस्टर भी राज्य में लगवाए हैं। पोस्टर में लिखा है कि 19000 से अधिक किसानों की जमीन नीलाम…’नहीं सहेगा राजस्थान” वाले इस होर्डिंग में जिस किसान की तस्वीर लगी है, उसने इसे लेकर भाजपा के दावों को झूठा बताया है। (Rajasthan BJP Poster Controversy)
अब बीजेपी के इस पोस्टर को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। क्योंकि जिस किसान को पोस्टर मैन किसान बनाकर भाजपा ने क़र्ज़ माफ़ी के आरोपी वाले यह होर्डिंग लगवाये हैं। इस किसान ने भाजपा के लेकर किया जा रहे कथित दावों को झूठा क़रार दिया है। उसने कहा कि “उसकी न कोई ज़मीन कुर्क हुई है और न ही उस पर कोई कोई क़र्ज़ बक़ाया है।” (Rajasthan BJP Poster Controversy)
इस पोस्टर मैन किसान ने भाजपा के इस पोस्ट पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि “मेरी ज़मीन कुर्क होने व उसकी नीलामी होने की पोस्टर/होल्डिंग्स में फ़ोटो बिना मेरी जानकारी के लगा दी गयी है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। उसकी न कोई ज़मीन नीलाम हुई और न ही उसके ऊपर कोई क़र्ज़ है।’ (Rajasthan BJP Poster Controversy)
पोस्टर में दिखाए गये इस किसान का दावा है भाजपा ने उसे झूठा बदनाम करने का काम कर रहा है, और वह 200 बीघा ज़मीन का है मालिक है और आज तक उस पर ऐसी कोई नौबत नहीं आयी है, कि उसकी ज़मीन नीलाम हो जाये। जानकारी के अनुसार पोस्टर पर ऐतराज़ करने वाला यह किसान अब भाजपा पर मानहानि का मामला दर्ज करने की बात कह रहा है। (Rajasthan BJP Poster Controversy)
बता दें कि यह किसान राजस्थान के जैसलमेर के रामदेवरा की रिखियो की ढाणी का रहने वाला है। और इस 70 वर्षीय किसान नाम माधुराम जयपाल है। इस पोस्टर मैन किसान का कहना है कि “भाजपा तत्काल उसकी फोटो हटाये। क्योंकि इस प्रकार के पोस्टर या फोटो से उसका अपमान हो रहा है। (Rajasthan BJP Poster Controversy)
वहीं दूसरी ओर इस मामले पर राजस्थान के कैबिनेट मन्त्री प्रताप सिंह खाच रियावास ने भाजपा कि इस कोशिश को झूठ व फ़रेब की सियासत करने वाला बताते हुए कहा कि “उसकी (भाजपा की) कोई भी चाल सरकार को बदनाम करने में कामयाब नहीं होगी।” उन्होंने यह भी कहा कि “काँग्रेस भी अपनी ओर से क़ानूनी कार्यवाही करने पर भी विचार कर रही है।” (Rajasthan BJP Poster Controversy)
….स्रोत-News24Online
ये भी पढ़ें- आगरा में छात्र ने टीचर को मारी गोली, कहा ‘तेरी टाँग छलनी करुँगा 40 गोलियां मारनी है अभी 39 गोलियां बची हैं