Rajasthan Gol Nedi Village Mass Death: राजस्थान के गोल नेड़ी गाँव में एक ही परिवार के 6 लोग फाँसी के फन्दे पर लटके मिले, मृतकों में पति-पत्नी व 4 बेटे
Rajasthan Gol Nedi Village Mass Death: राजस्थान के गोल नेड़ी गाँव में एक ही परिवार के 6 लोग फाँसी के फन्दे पर लटके मिले, मृतकों में पति-पत्नी व 4 बेटे
उदयपुर: Rajasthan Gol Nedi Village Mass Death- राजस्थान उदयपुर के गोल नेड़ी गाँव में उस समय कोहराम मच गया, जब यहाँ आज सुबह (सोमवार) एक ही परिवार के 6 लोगों के शव फन्दे पर लटके मिले।
उदयपुर के गोगुंदा थानाक्षेत्र में घटी इस घटना के बाद पूरे गोल नेड़ी गाँव में हड़कम्प मच गया। मृतकों में पति-पत्नी व उनके 4 बेटे हैं जो अपने ही घर में फाँसी के फन्दे पर लटके मिले हैं। सूचना पर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने सभी शवों फन्दों से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है तथा पुलिस की ग्रामीणों से पूछताछ जारी है। (Rajasthan Gol Nedi Village Mass Death)
जानकारी के अनुसार उदयपुर के झाड़ोली पंचायत के गोल नेड़ी गाँव में 30 वर्षीय प्रकाश प्रजापत 27 वर्षीय उसकी पत्नी दुर्गा बाई और 4 मासूम बेटे सोमवार को अपने घर में फाँसी के फन्दे पर लटके हुए मिले। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इन चारों बेटों में सबसे बड़ा बेटा 8 वर्ष का, दूसरा बेटा 5 वर्ष का तीसरा बेटा 3 वर्ष और सबसे छोटा बेटा मात्र 2 वर्ष का बताया जा रहा है। (Rajasthan Gol Nedi Village Mass Death)
जानकारी के अनुसार मृतक के भाई को सब से पहले इस वारदात की जानकारी मिली और उसने ही पुलिस और ग्रामीणों को जानकारी दी। कथित तौर पर बताया जा रहा है कि प्रकाश ने अपनी पत्नी व 4 बेटों की को फाँसी के फन्दे पर लटकाने के बाद स्वयं भी आत्महत्या कर ली। सवेरे जब परिवार के अन्य सदस्यों को पता चला तो आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। (Rajasthan Gol Nedi Village Mass Death)
घटना के संबंध में झाड़ोली पंचायत के सरपंच पदमा राम ने बताया कि “वह सुबह लगभग 9:30 बजे पंचायत मुख्यालय पर आये तो उन्हें ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी है। यह सुनकर मैं भी घटनास्थल पर पहुँचा (Rajasthan Gol Nedi Village Mass Death)
ग्रामीणों के अनुसार प्रकाश रोज़ी कमाने के लिये बाहर जाता था। वह नौरात्रों पर घर लौटा था लेकिन उसके बाद वह बाहर काम पर नहीं गया। हालांकि परिवार में झगड़े के बारे में भी किसी को कोई जानकारी नहीं है। पुलिस के अनुसार दोपहर तक पाेस्टमॉर्टम होगा। इसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जायेगा। (Rajasthan Gol Nedi Village Mass Death)
यह भी पढ़ें- बिहार के वैशाली में दर्दनाक हादसा, ट्रक से कुचलकर महिलाओं और बच्चों सहित 12 की मौत