Posted inBreaking News

राजस्थान के करौली में धार्मिक जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद लगा कर्फ़्यू, सीएम अशोक गहलोत ने की लोगों से शान्ति की अपील- Rajasthan Karauli Violence

राजस्थान के करौली में धार्मिक जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद लगा कर्फ़्यू, सीएम अशोक गहलोत ने की लोगों से शान्ति की अपील– Rajasthan Karauli Violence

करौली: 
राजस्थान के करौली में कल एक धार्मिक जुलूस के रूप में निकाली जा रही मोटरसाइकिल रैली के दूसरे समुदाय के इलाक़े से गुज़रने के दौरान हुए पथराव और आगजनी के बाद क्षेत्र में कर्फ़्यू लगा दिया गया है। करौली में हुई इस हिंसा में उपद्रवियों ने एक मोटरसाइकिल और एक दुकान को आग लगा दी है। क्षेत्र में हिंसा को रोकने व क़ानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये करौली में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। (Rajasthan Karauli Violence)

राजस्थान के करौली में हुई इस हिंसा को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “कोरौली में हुई घटना को लेकर DG, पुलिस से बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली गई है, पुलिस को हर उपद्रवी से सख़्ती से निपटने के निर्देश दिये गये हैं। मैं आमजन से अपील करता हूँ कि शान्ति बनाये रखें एवं क़ानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।” (Rajasthan Karauli Violence)

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में 1000 शिक्षकों की नौकरी पर मंडराया ख़तरा, सरकार ने 3 बच्चे पैदा क्यों किये? का नोटिस जारी कर माँगा जवाबMP Vidhisha Shiksha Vibhag Notice To Teachers