Rajasthan Woman Paraded Naked: शर्मनाक: राजस्थान में महिला को पति व उसके ससुराल वालों ने निःवस्त्र कर घुमाया, वीडियो सामने के बाद सीएम गहलोत ने दिये सख़्त कार्यवाही के निर्देश
राजस्थान: Rajasthan Woman Paraded Naked- एक बड़ी शर्मनाक ख़बर राजस्थान के प्रतापगढ़ जनपद से आयी है, जहाँ पर एक आदिवासी महिला को उसके पति व ससुराल वालों ने कथित तौर पर पिटायी करने के बाद निःवस्त्र कर सड़क पर घुमाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना सामने आयी है, DGP (पुलिस महानिदेशक) उमेश मिश्रा के अनुसार “यह घटना गुरुवार को जनपद (प्रतापगढ़) धरियावद थानाक्षेत्र के पहाड़ा ग्राम पंचायत के निचल कोटा ग्राम में गठित हुई है। (Rajasthan Woman Paraded Naked)
स्थानीय पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला कथित तौर पर किसी अन्य पुरुष के साथ रिश्ते में थी, जिस कारण उस पर यह हिंसा हुई है। इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है, और बाक़ी गिरफ्तारियां भी जल्द होने की सम्भावना है। (Rajasthan Woman Paraded Naked)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, घटना के संबंध में DGP ने कहा कि “शादीशुदा होने के बावजूद दूसरे पुरुष के साथ रहने से खिन्न हुए महिला के ससुराल वालों ने कथित तौर पर उसे अपने घर ले गये और उसकी पिटाई करते हुए उसे निःवस्त्र कर गाँव में घुमाया गया। (Rajasthan Woman Paraded Naked)
आरोपियों की अरेस्टिंग के लिये 6 टीमों का गठन किया गया। वहीं जनपद के पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी गाँव मे में डेरा डाले हुए हैं।” प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने भी इस घटना को लेकर देर रात ट्वीट करते हुए कड़ी निंदा करते हुए सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। (Rajasthan Woman Paraded Naked)
प्रतापगढ़ जिले में पीहर और ससुराल पक्ष के आपसी पारिवारिक विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र करने का एक वीडियो सामने आया है।
पुलिस महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर भेजने एवं इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सभ्य समाज में इस…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 1, 2023
सीएम अशोक गहलोत ने लिखा कि “प्रतापगढ़ जनपद में पीहर व ससुराल पक्ष के आपसी पारिवारिक विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक महिला को निःवस्त्र करने का एक वीडियो सामने आया है। पुलिस महानिदेशक को ADG क्राइम को मौक़े पर भेजकर इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही के निर्देश दे दिये हैं।” (Rajasthan Woman Paraded Naked)
उन्होंने आगे लिखा कि “सभ्य समाज में इस प्रकार के अपराधियों की कोई जगह नहीं है..इन अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालकर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुक़दमा चलाकर जल्द से जल्द सज़ा दिलायी जायेगी।” (Rajasthan Woman Paraded Naked)
राजस्थान में अब महिलाओं पर अमानवीयता की सारी सीमाएं पार हो चुकी हैं।
धरियावद में एक नारी को निर्वस्त्र कर पीटा गया है, जिसका वीडियो वायरल है, लेकिन महिला सुरक्षा पर बड़े-बड़े दावे करने वाले गहलोत जी जाने किस राज्य के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री हैं? दो दिन बीत गए पुलिस ने रिपोर्ट… pic.twitter.com/iQUt0PIdNQ
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) September 1, 2023
वहीँ बीजेपी सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राज्य की काँग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “इस घटना ने काँग्रेस के पाखण्ड को उजागर कर दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “राजस्थान में अब महिलाओं पर अमानवीयता की सभी सीमाएं पार हो चुकी हैं।” (Rajasthan Woman Paraded Naked)
उन्होंने लिखा “धरियावद में एक नारी को निःवस्त्र कर पीटा गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन राज्य में महिला सुरक्षा पर बड़े-बड़े दावे करने वाले अशोक गहलोत जी न जाने किस राज्य के मुख्यमन्त्री और गृहमन्त्री हैं?
ये भी पढ़ें- बड़ी ख़बर: जेट एयरवेज़ के संस्थापक नरेश गोयल को बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में ED द्वारा गिरफ़्तार किया गया