Rajiv Gandhi assassination convict Nalini gets parole- राजीव गाँधी हत्याकाण्ड की दोषी नलिनी को तमिलनाडु सरकार दिया पैरोल, हाईकोर्ट को दी सूचना
चेन्नई: Rajiv Gandhi assassination convict Nalini gets parole- 21 मई वर्ष 1991 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की हत्या की दोषी नलिनी श्रीहरण को तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने पैरोल दे दिया है। स्टालिन सरकार ने मद्रास हाइकोर्ट को इसकी सूचना देते हुए कहा कि “तमिलनाडु सरकार राजीव गाँधी हत्याकाण्ड के 7 दोषियों में से एक नलिनी श्रीहरण को पैरोल देने पर विचार कर रही है।”
(Rajiv Gandhi assassination convict Nalini gets parole)
नलिनी श्रीहरण की माता पद्मा की एक याचिका पर सुनवायी के दौरान राज्य के सरकारी अभियोजक मोहम्मद हसन जिन्ना ने न्यायमूर्ति पीएन प्रकाश और न्यायमूर्ति आर. हेमतला की खण्डपीठ को यह जानकारी दी थी। अपनी याचिका में पद्मा ने कहा था कि “उसे कई प्रकार बीमारियां हैं और चाहती है कि उसकी बेटी उसके पास ही रहे।” पद्मा ने अपनी याचिका में कहा कि “इस बारे में उस ने पैरोल के लिए एक माह तक राज्य सरकार को अपनी तरफ़ से कई आवेदन दिये लेकिन कोई लाभ नहीं मिला।” (Rajiv Gandhi assassination convict Nalini gets parole)
ये भी पढ़ें- यूपी में योगी सरकार ने लिया बड़ा फ़ैसला,सभी जिलों में लगा रात्रि का कर्फ़्यू