Raju Srivastava No More: देश के प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, 58 वर्षीय कॉमेडियन ने ली AIIMS में अन्तिम साँस
Raju Srivastava No More: देश के प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, 58 वर्षीय कॉमेडियन ने ली AIIMS में अन्तिम साँस
नई दिल्ली: Raju Srivastava No More- देश प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज AIIMS में निधन हो गया, 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव पिछले लगभग डेढ़ महीने से AIIMS में भर्ती थे। कुछ दिन पूर्व उन्हें दिल का दौरा पड़ने की शिकायत के बाद हस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव पिछले डेढ़ महीने से वेंटिलेटर पर थे। उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। उनका जन्म 25 दिसम्बर 1963 को हुआ था। राजू श्रीवास्तव हास्य कवि और अभिनेता के साथ साथ राजनीति में भी सक्रिय थे। (Raju Srivastava No More)
वर्ष- 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें समाजावदी पार्टी ने कानपुर सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने टिकट यह कहते हुए लौटा दिया था कि, उन्हें पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं का समर्थन नहीं मिल रहा है। लेकिन इसके बाद राजू श्रीवास्तव उसी वर्ष 2014 में भाजपा में शामिल हो गये थे। (Raju Srivastava No More)
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव वर्ष- 1980 के दशक से ही मनोरंजन की दुनिया में सक्रिय हो गये थे। उन्होंने वर्ष-2005 में ‘द ग्रेट इण्डियन लाफ्टर चैलेंज’ (The Great Indian Laughter) के प्रथम सीज़न में प्रतिभाग करने के बाद काफ़ी लोकप्रियता हासिल की। इसके बाद वे मैंने प्यार किया, बाज़ीगर, आमदनी अठन्नी ख़र्चा रुपैया जैसी कई बॉलीवुड मूवीज़ में अपनी प्रतिभा और अच्छे अभिनय का प्रदर्शन किया। (Raju Srivastava No More)
यह भी पढ़ें- दिल्ली के सीमापुरी में ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचला, 4 लोगों की हुई मौत और 2 गम्भीर रूप से घायल