Rakesh Tikait With Wrestlers Protest: जंतर-मंतर धरने पतं पहलवानों का साथ देने पहुँचे राकेश टिकैत ने कहा ‘गिरफ़्तारी नहीं हुई तो देशभर में शुरु होगा आन्दोलन
नई दिल्ली: Rakesh Tikait With Wrestlers Protest- दिल्ली जंतर मंतर पर WFI (भारतीय कुश्ती संघ) अध्यक्ष द्वारा महिला खिलाड़ियों के साथ कथित यौन शोषण के विरुद्ध चल रहे धरने पर अब पहलवानों को खिलाड़ियों, राजनीतिक लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठनों का साथ मिलने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है।
अब पहलवानों के समर्थन करने के लिये किसान आंदोलन का मुख्य चेहरा रहे राकेश टिकैत जंतर-मंतर पर पहुँचे। इस अवसर पर राकेश टिकैत ने कहा कि “यह किसी एक जाति अथवा समाज का मामला नहीं है, बल्कि यह देश का मामला है। (Rakesh Tikait With Wrestlers Protest)
राकेश टिकैत ने कहा कि इस मामले यदि गिरफ़्तारी नहीं हुई तो यह आंदोलन जंतर मंतर तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि यह आंदोलन देशभर में होगा।” जिस तरह सरकार ने पहले किसानों की बात नहीं सुनी और अब सरकार पहलवानों की भी नहीं सुन रही है, इसीलिये पिछले 10 दिनों से जंतर मंतर पर धरना जारी है।
यह भी पढ़ें- मुज़फ़्फ़रपुर में एक ही परिवार के 5 बच्चों की जलकर मौत, सोते समय घर में अचानक लगने से हुआ यह दर्दनाक हादसा