-
मोदी के एक मन्त्री उतरे मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के विरोध में, कहा हूँ मोदी के साथ लेकिन उनकी पार्टी देगी मस्जिदों को संरक्षण-Ramdas Athawale came in support of mosques
महाराष्ट्र : 29 अप्रैल-2022
Ramdas Athawale came in support of mosques- एक ओर जहाँ देश में भाजपा से जुड़े नेता,अभिनेता और पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता अज़ान को लेकर मस्जिदों को टारगेट करते दिख रहे हैं वहीं मोदी की सरकार के एक मन्त्री रामदास अठावले ने बीजेपी की लीक से हटते हुए एक बड़ा बयान दिया है। रायगढ़ ज़िले के खोपोली में अम्बेडकर संस्कार भवन के उद्घाटन के अवसर पर पहुँचे रामदास अठावले ने कहा कि “लाउडस्पीकर पर सवाल ही नहीं उठाये जाने चाहिये..जब हम मन्दिरों में इन्हें लगा सकते हैं तो मस्जिदों में क्यों नहीं लगा सकते?” (Ramdas Athawale came in support of mosques) ● जाने ईद और अलविदा नमाज़ के लिये लाउडस्पीकर के प्रयोग पर यूपी पुलिस का क्या है आदेश?
केन्द्रीय मन्त्री रामदास अठावले ने कहा कि “मैं मोदी के साथ हूँ.. लेकिन लाउडस्पीकर के मुद्दे पर हमारी पार्टी मस्जिदों का संरक्षण करेगी।” जिस तरह यूपी में योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद 22 हज़ार धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हट चुके हैं, उसको लेकर केंद्रीय मन्त्री रामदास आठवले ने मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने का विरोध करते हुए कहा कि “मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाकर एक नया विवाद पैदा करने की कोशिश नहीं होनी चाहिये।”
केंद्रीय मन्त्री रामदास अठावले ने कहा कि “अगर कोई मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने आता है तो हम, हम, हमारी पार्टी इसका विरोध करते हुए मस्जिद को संरक्षण देने का का कसम करेगी।” विदित हो कि रामदास अठावले ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया’ (RPI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और फ़िलहाल केंद्र की मोदी सरकार में केद्रीय ‘सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता’ राज्य मन्त्री हैं। (Ramdas Athawale came in support of mosques) ● बिहार का एक गाँव जहाँ मुस्लिम तो एक भी नहीं लेकिन हर रोज़ होती है पाँचों वक़्त की अज़ान, जानें इस सेक्यूलर गाँव की क्या है कहानी
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में मस्जिदों के लाउडस्पीकर को लेकर MNS (महाराष्ट्र नव निर्माण सेना) के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा था कि “महाराष्ट्र की सभी मस्जिदों से 3 मई तक लाउडस्पीकर हटा लिये जायें। अगर ऐसा नहीं होता तो MNS (मनसे) कार्यकर्ता पूरे राज्य की मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।” (Ramdas Athawale came in support of mosques)
यह भी पढ़ें- अमेरिका में ‘भारत को विशेष चिन्ता वाला देश’ घोषित करने की माँग वाली रिपोर्ट पर भारतीयों ने जताई आपत्ति