Ramesh Bidhuri Abuses In Parliament: नये भारत के नये ‘संसद’ में इस्लामोफ़ोबिया ग्रस्त बीजेपी सांसद ने 107 सेकंड में दे डाली सांसद ‘दानिश’ को बेशुमार गालियां,पीछे बैठे हँसते दिखे सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद

Ramesh Bidhuri Abuses In Parliament: नये भारत के नये ‘संसद’ में इस्लामोफ़ोबिया ग्रस्त बीजेपी सांसद ने 107 सेकंड में दे डाली सांसद ‘दानिश’ को बेशुमार गालियां,पीछे बैठे हँसते दिखे सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद

 

 

नई दिल्ली: Ramesh Bidhuri Abuses In Parliament- भारत के लोकतंत्र के नये मन्दिर ‘संसद’ में सत्तारूढ़ बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी के इस्लामोफोबिया ग्रसित विवादित बयान के बाद अब देश में सियासी घमासान मचा हुआ।

Ramesh Bidhuri Abuses In Parliament

और सियासी घमासान होना भी चाहिये क्योंकि एक चुने हुए जन प्रतिनिधि के साथ अगर संसद में सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद द्वारा ऐसी अभद्रता और ग़ाली ग़लौज की जा सकती है तो सोच लीजिये एक धर्म विशेष के प्रति उनकी वैमनस्यता का लेवल कितना ऊँचा होगा? (Ramesh Bidhuri Abuses In Parliament)

और ऊपर से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की इस घटिया हरकत पर सत्तारूढ़ पार्टी के दो सांसदों डॉक्टर हर्षवर्धन और रविशंकर का मुस्कुराने तो मानो संसद की गरिमा को चार चाँद ही लगा दिये हों..? क्या ये ही है नये भारत की पहचान? क्या ये ही है सत्तारूढ़ पार्टी की इस्लामोफोबिया और ग़ाली ग़लौच की संस्कृति? (Ramesh Bidhuri Abuses In Parliament)

अगर ऐसा नहीं है और सत्तारूढ़ पार्टी वास्तव में देश के लोकतंत्र और लोकतंत्र के मन्दिर संसद का सम्मान करती है तो लोकतंत्र और एक मुस्लिम सांसद के अपमान करने के दोषी अपने सांसद के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करके देश में मचे इस घमासान को शान्त कर सकती है। (Ramesh Bidhuri Abuses In Parliament)

हालाँकि मामला बढ़ता देख बीजेपी की तरफ़ से भी दी जा रही है और साथ ही सत्तारूढ़ पार्टी ने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी करते उनसे जवाब भी माँगा है, कि उनके विरुद्ध पार्टी कार्यवाही क्यों न करें…? बता दें कि जब बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी संसद में एक मुस्लिम सांसद को आतंकी, उग्रवादी, कटुआ और कटमुल्ले जैसी अभद्र और आपत्तिजनक भाषा बोल रहे थे तो…….(Ramesh Bidhuri Abuses In Parliament)

पीछे बैठे सत्तारूढ़ पार्टी के दो वरिष्ठ सांसद रविशंकर और हर्षवर्धन हँसते हुए दिखायी दिये तो इस पर यें दोनों नेता भी घिर गये हैं। अब बीजेपी सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन और रविशंकर ने इस मामले में अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि “वे इस पर कोई टिप्पणी ही नहीं करना चाहते हैं। उनका कहना है कि मामला संसद के भीतर हुआ इसलिये वे इस बात पर संसद के बाहर कोई चर्चा नहीं कर सकते। (Ramesh Bidhuri Abuses In Parliament)

अब भले ही बीजेपी ने अपने अमर्यादित सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया हो लेकिन विपक्षी पार्टियों के नेता काँग्रेस के जयराम रमेश, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती, ख़ुद अपमान का शिकार हुए कुँवर दानिश अल्वी, लालू यादव, AAP सांसद संजय सिंह सहित बहुत से नेताओं ने दोषी रमेश बिधूड़ी और भाजपा को निशाने पर लिया हुआ है। (Ramesh Bidhuri Abuses In Parliament)

आपको बता दें कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी संसद में गुरुवार को लोकसभा में चन्द्रयान 3 की सफ़लता पर बोल रहे थे, इस दौरान बसपा सांसद कुँवर दानिश अली कुछ अपनी बात कहने लगे तो इस पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी इतना भड़क गये कि भूल गये कि वे संसद में हैं, और 107 सेकंड में अपनी इस्लामोफ़ोबिया ग्रस्त भाषा में कुँवर दानिश अली पर कर दी ग़ालियों की बौछार। (Ramesh Bidhuri Abuses In Parliament)

हालाँकि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से सिर्फ़ रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह का एक सकारात्मक बयान ज़रूर आया है, राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी और अभद्र भाषा पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि “यदि उनके सांसद की टिप्पणी से विपक्ष आहत हुआ है तो मैं खेद व्यक्त करता हूँ।” (Ramesh Bidhuri Abuses In Parliament)
ये भी पढ़ें- BJP सांसद द्वारा बसपा सांसद कुँवर दानिश अली को संसद में ‘आतंकी’ कहने पर मायावती और अखिलेश यादव की कड़ी प्रतिक्रिया

Author: Farhad Pundir(Farmat)