Ramesh Bidhuri Statement On Danish Ali: BJP सांसद द्वारा बसपा सांसद कुँवर दानिश अली को संसद में ‘आतंकी’ कहने पर मायावती और अखिलेश यादव की कड़ी प्रतिक्रिया
लखनऊ: Ramesh Bidhuri Statement On Danish Ali- बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुँवर दानिश अली संसद में BJP सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा आतंकी और उग्रवादी की संज्ञा सहित उनके धर्म को लेकर कहे गये अपशब्द को लेकर मामला और बिगड़ता जा रहा है। सपा, बसपा की ओर से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की माँग हो रही है।
अब इस मुद्दे को लेकर BSP प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है। BSP प्रमुख मायावती ने अपने सांसद कुँवर दानिश अली के लिये बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा कि “सत्तारूढ़ दल द्वारा अपने सांसद रमेश बिधूड़ी के विरूद्ध अभी तक कोई समुचित कार्यवाही न करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और खेदजनक है। (Ramesh Bidhuri Statement On Danish Ali)
बसपा प्रमुख मायावती में सोशल साइट ‘X’ पर पोस्ट किया कि “दिल्ली से बीजेपी सांसद द्वारा बसपा सांसद कुँवर दानिश अली के विरुद्ध संसद में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालांकि स्पीकर ने रिकॉर्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी ज़रूर दी और वरिष्ठ मन्त्री ने संसद में माफ़ी भी माँगी, लेकिन पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक कोई समुचित कार्यवाही नहीं की, जो कि बहुत दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण है। (Ramesh Bidhuri Statement On Danish Ali)
वहीं इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि “इंसान की पहचान चेहरा नहीं, ज़बान होती है.. सत्ता के नशे में बेसुध बीजेपी के एक सांसद बिधूड़ी द्वारा विपक्ष के एक अल्पसंख्यक सांसद को अति अभद्र तरीके से सम्बोधित करना किसी आपराधिक घटना से कम नहीं है। ये बीजेपी की नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है।” (Ramesh Bidhuri Statement On Danish Ali)
अखिलेश यादव ने कहा कि सांसद बिधूड़ी की इस हरकत पर अन्य बीजेपी सांसदों का हुए सम्मिलित होना दिखाता है, कि ये किसी एक भाजपाई की ग़लती नहीं है बल्कि यह बीजेपी के अधिकांश सदस्यों की निर्लज्जता का बेशर्म प्रदर्शन है।” (Ramesh Bidhuri Statement On Danish Ali)
ये भी पढ़ें- यूपी के आज़मगढ़ में बाप और बेटे की दिन दिहाड़े गोली मारकर हत्या, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video