Ramesh Swain Arrested By ED: ED के हत्थे चढ़ा एक ऐसा शातिर आदमी जिसने एक या दो नहीं बल्कि 10 राज्यों में की 27 महिलाओं से शादियां कर की करोडों रुपये की धोखाधड़ी

Ramesh Swain Arrested By ED: ED के हत्थे चढ़ा एक ऐसा शातिर आदमी जिसने एक या दो नहीं बल्कि 10 राज्यों में की 27 महिलाओं से शादियां कर की करोडों रुपये की धोखाधड़ी

 

ओडिशा: Ramesh Swain Arrested By ED- एक हैरान कर देने वाली ख़बर ओडिशा से जहाँ प्रवर्तन निदेशालय ने एक ऐसे शातिर आदमी को गिरफ़्तार किया है जिसने देश के 10 राज्यों में एक-दो नहीं बल्कि पूरी 27 शादियां कर महिलाओं के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है।Ramesh Swain Arrested By ED

सबसे ख़ास बात यह है कि इस शातिर आदमी के झांसे में जितनी भी महिलाएँ आयी हैं वे सब हाई क्वालिफाइड पढ़ी लिखी हैं। उसकी 27 पत्नियों में कोई पत्नी डॉक्टर, सुप्रीम कोर्ट की वकील तो कोई सीए बतायी जा रही हैं। इस आदमी का नाम रमेश स्वेन है। लेकिन अब यह ED (प्रवर्तन निदेशालय) की गिरफ़्त है, और अब ED इस आरोपी के आर्थिक लेन-देन की जाँच करने में जुटी है। (Ramesh Swain Arrested By ED)

इस व्यक्ति ने 10 अलग अलग राज्यों में रहने वाली कुल 27 महिलाओं से शादी की है। खास बात है कि इस व्यक्ति की 27 पत्नियों में से कई महिलाएं ऐसी हैं जो बेहद पढ़ी लिखी है। इसकी पत्नियों में एक डॉक्टर, सीए तो सुप्रीम कोर्ट की वकील भी है। यानी इस महाठग के जाल से पढ़ी लिखी महिलाएं भी खुद को बचा नहीं पाई है। (Ramesh Swain Arrested By ED)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह 66 वर्षीय आरोपी रमेश स्वेन जिसे ओडिशा का सबसे बड़ा ठग बताया जा रहा है, पहली बार चर्चा में नहीं आया, इससे पूर्व वर्ष-2011 में हैदराबाद में भी इसने कई लोगों से एमबीबीएस कोर्स में सीटें दिलाने के एवज में 2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। और इससे पूर्व यह शातिर आदमी वर्ष- 2006 में 13 बैंकों से 1 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी भी कर चुका है। (Ramesh Swain Arrested By ED)

Ramesh Swain Arrested By ED

जानकारी के अनुसार रमेश स्वेन ने पहली शादी वर्ष-1982 में की थी, इसके बाद इसने दूसरी शादी वर्ष-2002 में की थी। इन 2 शादियों से रमेश स्वेन के 5 बच्चे हुए है। इसके बाद इसने वर्ष-2002 से वर्ष-2020 तक मैट्रिमोनियल साइटों के माध्यम से महिलाओं से दोस्ती करना शुरु की। (Ramesh Swain Arrested By ED)

लेकिन अब इस आरोपी ने अपनी पहली 2 पत्नियों को अपनी और शादियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इनको बताये बग़ैर ही इसने और 25 शादियां कर ली। इन सब पत्नियों को इसने अलग-अलग स्थानों पर किराये पर घर लिये हुए थे। यह इन सभी महिलाओं को खुद को डॉक्टर बताता था और शादी करके उन्हें फंसा लेता था।
यह भी पढ़ें- ‘भाजपा नेता हूँ, ज़िन्दगी बर्बाद कर दूँगा..’ नेता जी को मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस के आगे से कार हटाने को क्या कहा तो दिखाने लगे सत्ता की हनकSitapur BJP Leader Viral Video

You may also like...