
Rampur By-election Update: आज़म ख़ान की दोषसिद्धि पर स्टे की अर्जी हुई ख़ारिज, सेशन कोर्ट ने सुनाया अपना निर्णय
रामपुर: Rampur By-election Update- कथित नफ़रती भाषण देने के मामले में निचली अदालत के निर्णय पर स्टे के लिये आज़म ख़ान की अर्जी रामपुर की सेशन कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने रामपुर की सेशन कोर्ट को आज ही आज़म ख़ान की दोषसिद्धि की अपील के स्टे अर्जी पर सुनवायी कर निर्णय देने के आदेश दिए थे।
अब इस निर्णय के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है, क्योंकि इस निर्णय के बाद अब रामपुर विधानसभा उप-चुनाव का भी रास्ता साफ़ हो गया है। अपर ज़िला व सत्र न्यायालय MP-MLA सेशन कोर्ट ने आज़म ख़ान के मामले पर सेशन कोर्ट ने MP-MLA कोर्ट का निर्णय बरक़रार रखा है, जैसा अनुमान लगाया जा रहा था। (Rampur By-election Update)
विदित हो कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान को 27 अक्टूबर को रामपुर की MP-MLA कोर्ट ने कथित तौर पर नफ़रती भाषण देने के मामले में दोषी सिद्ध करते हुए आर्थिक दण्ड सहित 3 वर्ष की सज़ा सुनायी थी। इसके साथ ही कोर्ट से 3 वर्ष की सज़ा के बाद तुरन्त अगले ही दिन 28 अक्टूबर को आज़म ख़ान मि विधायकी भी रद्द कर दी थी। (Rampur By-election Update)
वहीं रामपुर विधानसभा सीट रिक्त होने के बाद चुनाव आयोग ने 5 नवम्बर को रामपुर सीट पर उप-चुनाव कराने का ऐलान कर दिया था। हालांकि इस रामपुर सीट पर उप-चुनाव कराने की अधिसूचना 10 नवम्बर को जारी होनी थी। लेकिन इस बीच आज़म ख़ान ने 7 नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट में अपनी विधायकी रद्द होने के संबंध में याचिका दायर दाखिल की थी। (Rampur By-election Update)
आज़म ख़ान ने अपनी याचिका में प्रदेश सरकार की मंशा और चुनाव की प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगाये थे।जिस पर बीते रोज़ (बुधवार को) सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश डी.वाई चन्द्रचूड़ की अध्यक्षता वाली कोर्ट की पीठ में सुनवायी करते हुए सेशन कोर्ट निर्णय तक रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव की अधिसूचना जारी करने पर रोक लगा दी थी।
लेकिन आज के सेशन कोर्ट के निर्णय के बाद अब इस सीट पर उप-चुनाव कराने का रास्ता साफ़ हो गया है। (Rampur By-election Update)
यह भी पढें- चीफ़ जस्टिस चन्द्रचूड़ ने फ़टकार लगाते हुए कहा ‘इतनी शक्तिशाली सरकार और एक अदने से सफ़ाई कर्मचारी के विरुद्ध यहाँ (सुप्रीम कोर्ट) तक आ गयी?