Rampur Religion Conversation News: 12 साल पहले हिन्दू से मुस्लिम बने 80 लोग दीन और ज़मीन-जायदाद से महरूम होने की स्थिति में फ़िर से बने हिन्दू
Rampur Religion Conversation News: 12 साल पहले हिन्दू से मुस्लिम बने 80 लोग दीन और ज़मीन-जायदाद से महरूम होने की स्थिति में फ़िर से बने हिन्दू
रामपुर: Rampur Religion Conversation News- यूपी के रामपुर में 12 साल पहले हिन्दू से मुस्लिम बने धोबी समाज के एक दर्ज़न परिवारों के लगभग 80 लोग दीन और ज़मीन जायदाद से महरूम होने की स्थिति में फ़िर से हिन्दू धर्म में वापस हो गये।
रविवार को रामपुर के बघरा ब्लॉक स्थित ‘योग साधना आश्रम’ के महाराज यशवीर जी ने इन लोगों को गंगाजल से नहलाकर, गले में जनेऊ धारण कराकर और गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए यज्ञ में आहुति डलवाकर हिन्दू धर्म से वापसी करायी है। (Rampur Religion Conversation News)
अपने पूर्व के हिन्दू धर्म में वापसी करने वाले इन लोगों ने अब हर रोज़ नये आरोपों का दंश झेल रहे आज़म ख़ान पर ही कथित तौर पर 12 वर्ष पूर्व ज़बरन हिन्दू धर्म से मुस्लिम बनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि धर्म परिवर्तन के बाद जो इन्हें ज़मीन-जायदाद दी गई थी वह भी आज़म खान के गुर्गों ने हड़प ली थी। (Rampur Religion Conversation News)
इन लोगों का कहना है कि इसी बात से परेशान होकर अब उन्होंने 12 वर्ष बाद मुस्लिम धर्म छोड़कर छोड़कर फ़िर से हिन्दू धर्म में घर वापसी है। क्योंकि इन 12 वर्षों में उन्हें और तो कुछ मिला नहीं और जो भी ज़मीन-जायदाद मिली थी वह भी लोगों ने हड़प ली है। (Rampur Religion Conversation News)
वहीं इस मुद्दे पर इस्लामिक जानकारों का कहना है कि शायद इन लोगों ने पहले भी ज़मीन-जायदाद के लालच में ही हिन्दू धर्म छोड़ा होगा और अब फ़िर किसी लोभ के कारण ही फ़िर से अपने पहले धर्म में आ गये हैं। इस्लामिक विद्वानों का कहना है कि लोभ लालच और बिना दिल में दीन उतारे कोई व्यक्ति मुस्लिम नहीं बन सकता है।
यह भी पढ़ें- यूपी में GST की छापेमारी से सभी जगह दुकानदारों,व्यापारियों में अफ़रातफ़री, विरोध में सड़कों पर उतरे व्यापारी