Ranchi Anokhi Barat News: “ससुराल में प्रताड़ना झेल रही अपनी बेटी को बैंड बाजे के साथ बारात ले जाकर घर वापिस ले आने वाले साहसी पिता का नाम प्रेम गुप्ता है, जो कि राँची के कैलाश नगर कुम्हार टोली के रहने वाले हैं”
राँची (झारखण्ड): Ranchi Anokhi Barat News-आजकल राँची में एक अनोखी बारात पूरी चर्चाओं में है। क्योंकि यह बारात बेटी को ससुराल भेजने वाली नहीं है, बल्कि एक बाप द्वारा अपनी बेटी को ससुराल की प्रताड़ना के चलते घर लाने के लिये ले जायी गयी थी। बारात पूरे गाजे-बाजे और आतिशबाज़ी के साथ लड़की को घर लायी।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार विगत 15 अक्टूबर को निकाली गयी इस अनोखी बारात की वीडियो सोमवार को लड़की पक्ष ने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि “लोग बड़े अरमान व धूमधाम से अपनी बेटियों की शादी करते हैं……
लेकिन अगर जीवन साथी और लड़की का ससुराल परिवार ग़लत निकल जाता है या कुछ ग़लत काम करता है तो लड़की के माँ-बाप को अपनी बेटियां को आदर और सत्कार के साथ अपने घर वापस ले आना चाहिए, क्योंकि बेटियां बहुत अनमोल जो होती हैं।” (Ranchi Anokhi Barat News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार ससुराल में प्रताड़ना झेल रही अपनी बेटी को बैंड बाजे के साथ बारात ले जाकर घर वापिस ले आने वाले साहसी पिता का नाम प्रेम गुप्ता है, जो कि राँची के कैलाश नगर कुम्हार टोली के रहने वाले हैं।
बेटी के पिता प्रेम गुप्ता का का उनका कहना है कि “28 अप्रैल वर्ष-2022 को उन्होंने अपनी बेटी साक्षी की बड़े ही अरमान से सचिन के साथ बड़े धूमधाम से शादी की थी। सचिन राँची के यी सर्वेश्वरी नगर का रहने वाला है, और वह झारखण्ड बिजली वितरण निगम में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है। (Ranchi Anokhi Barat News)
कुछ समय तक उनकी बेटी को ससुराल में सही रखा गया लेकिम कुछ दिनों बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। इसी बीच शादी के लगभग एक वर्ष बाद जब उनकी बेटी साक्षी को पता चला कि जिस व्यक्ति के साथ उसकी शादी हुई है वह तो पहले ही से 2-2 शादियां किये हुए तो उसके पाँव के नीचे से मानो ज़मीन खिसक गयी।” (Ranchi Anokhi Barat News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पीड़ित लड़की साक्षी का कहना है कि “सब कुछ जानने के बाद भी मैंने हिम्मत नहीं हारी और अपने रिश्ते को किसी भी तरह बचाने का प्रयास करती रही, लेकिन शोषण और प्रताड़ना के चलते से जब उसे लगा कि उसका सचिन के साथ रह पाना अब मुश्किल है, तो उसने इस रिश्ते की क़ैद से बाहर निकलने का निर्णय लिया। (Ranchi Anokhi Barat News)
इसके बाद उसके पिता सहित सभी मायके वालों ने भी साक्षी के निर्णय पर सहमति की मुहर लगा दी और फ़िर 15 अक्टूबर को बेटी के पिता और मायके वाले अपनी बेटी को ससुराल से बाक़ायदा बैंड बाजे के साथ बारात ले जाकर आतिशबाज़ी करते हुए घर ले आये। (Ranchi Anokhi Barat News)
साक्षी के पिता प्रेम गुप्ता कहना हैं कि “बेटी के शोषण से मुक्त होने की ख़ुशी में उन्होंने यह क़दम उठाया है। और अब उनकी बेटी साक्षी ने तलाक़ हेतु कोर्ट में केस भी डाल है, जिसमें लड़के ने गुज़ारा भत्ता देने की बात कही है, और उम्मीद है जल्द ही तलाक़ की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। (Ranchi Anokhi Barat News)
ये भी पढ़ें- संजय राउत ने कहा ‘असम के मुख्यमन्त्री जिस पार्टी से हैं.. वह ‘हमास’ से कम नहीं’- राउत के इस बयान पर मचा बवाल