Ratlam Satarunda Accident: मध्य प्रदेश के रतलाम में बस का इंतज़ार कर रही भीड़ को अनियंत्रित डम्पर ने कुचला, 7 लोगों की हुई मौत
Ratlam Satarunda Accident: मध्य प्रदेश के रतलाम में बस का इंतज़ार कर रही भीड़ को अनियंत्रित डम्पर ने कुचला, 7 लोगों की हुई मौत
रतलाम,म.प्र: Ratlam Satarunda Accident- एक दुःखद ख़बर मध्य प्रदेश के रतलाम जनपद से, यहाँ सातरुण्डा चौक पर बस का इंतज़ार कर रहे 16 लोगों को एक अनियंत्रित डम्पर द्वारा रौंदे जाने की घटना में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि 9 घायल लोगों का उपचार चल रहा है।
हादसे में मारे गये 7 मृतकों में से एक महिला को छोड़कर बाक़ी सभी 6 मृतकों की शिनाख़्त हो गयी है। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को को 2 -2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की गयी है। घायलों का हालचाल जानने के लिये रात में ही प्रदेश के उद्योग मन्त्री व बदनावर के एमएलए राज्यवर्धन सिंह हॉस्पिटल पहुँचे। (Ratlam Satarunda Accident)
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी डम्पर चालक को हिरासत में ले लिया है। राजस्थान के नम्बर का यह डम्पर रतलाम से इंदौर की दिशा में जा रहा था। जैसे ही डम्पर सातरुण्डा चौक पर पहुँचा कि डम्पर का टायर बर्स्ट हो गया और अनियंत्रित होकर चौराहे पर बस का इंतज़ार कर रही भीड़ को रौंदा हुआ चला गया। (Ratlam Satarunda Accident)
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब- लूडो की लत के चलते एक महिला खुद को मकान मालिक से हार गयी, अब मकान मालिक ने पति को पत्नी लौटाने से किया इनकार