Ravi Shastri-Mohammed Shami: मैं हैरान हूँ कि टीम में मोहम्मद शमी को क्यूँ नहीं चुना गया? शास्त्री का भारत की दूसरी हार के बाद फूटा ग़ुस्सा
Ravi Shastri-Mohammed Shami: मैं हैरान हूँ कि टीम में मोहम्मद शमी को क्यूँ नहीं चुना गया? शास्त्री का भारत की दूसरी हार के बाद फूटा ग़ुस्सा
नई दिल्ली: Ravi Shastri-Mohammed Shami-
Asia Cup-2022 के Super-4 राउंड में पहले तो पाकिस्तान से उसके बाद अब श्रीलंका के हाथों टीम इंडिया को मिली हार के बाद अब भारत फ़ाइनल की रेस लगभग लगभग बाहर ही हो चुकी है। कल (मंगलवार को) श्रीलंका के हाथों 6 विकेट से मिली हार के बाद भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भारत के टीम मैनेजमेंट व टीम चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े किये हैं।
रवि शास्त्री का कहना है कि “मैं सरप्राइज हूँ कि Asia Cup-2022 के लिये फ़ास्ट बॉलर मोहम्मद शमी को क्यूँ नहीं लिया गया? मोहम्मद शमी को भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा होना चाहिये था। जब जसप्रीत बुमराह Asia Cup नहीं खेल रहे हैं, इसके बावजूद भी टीम मैनेजमेंट ने दूसरे क्वालिटी बॉलर को टीम में शामिल क्यूँ नहीं किया?” रवि शास्त्री ने कहा “मोहम्मद शमी घर में बैठे हैं…इस सोच से मेरा सिर चकरा रहा है।” (Ravi Shastri-Mohammed Shami)
रवि शास्त्री ने आगे कहा कि “आप युवा खिलाड़ियों को मौक़ा दे रहे हैं, जो कि अच्छी बात है, लेकिन मोहम्मद शमी ने IPL में बेहद शानदार गेंदबाज़ी की थी, इसलिये चयनकर्ताओं को टीम का चयन करते टाइम मोहम्मद शमी के IPL प्रदर्शन को ध्यान में रखना चाहिये था।” (Ravi Shastri-Mohammed Shami)
रवि शास्त्री ने मैच ख़त्म होने के बाद Star Sports से बातचीत करते हुए कि “एशिया कप (Asia Cup) का तो मुझे समझ नहीं आया, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिये मोहम्मद शमी को ज़रूर टीम इंडिया का हिस्सा बनाना चाहिये। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर शमी बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं। फ़िलहाल मोहम्मद शमी की टीम इंडिया को बहुत जरूरत है। (Ravi Shastri-Mohammed Shami)
बता दें कि रवि शास्त्री से पहले पाकिस्तान के विरुद्ध मिली करारी हार के बाद भारत पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप (World Cup) के लिये इंडिया टीम का हिस्सा बनाना की ज़रूरत पर ज़ोर दिया था। आकाश चोपड़ा ने एक ट्वीट करके कहा था कि “अगर मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया की फ़्लाइट का टिकट नहीं मिलता तो मुझे बहुत बड़ी हैरानी होगी।” (Ravi Shastri-Mohammed Shami)
यह भी पढ़ें- ओडिशा में ज़हरीली लाल चींटियों का आतंक, घर छोड़कर भागे लोग, मृत पाये गये साँप और बिच्छू जैसे ज़हरीले जीव भी