RBI approves offline payment without internet: बड़ी ख़बर: अब आप बिना इन्टरनेट के भी ऑफ लाइन कर सकेंगे वित्तीय लेन-देन
RBI approves offline payment without internet- बड़ी ख़बर: अब आप बिना इन्टरनेट के भी ऑफ लाइन कर सकेंगे वित्तीय लेन-देन
नई दिल्ली: RBI approves offline payment without internet- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अब ग्रामीण क्षेत्रों व छोटे शहरों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के मक़सद से ‘ऑफ लाइन डिजिटल पेमेंट’ की इज़ाजत दे दी है। इसके लिए RBI ने प्रति लेन-देन 200 रुपये के भुगतान की ऑफ लाइन इज़ाजत दी है। जबकि वहीं ऑफ लाइन पेमेंट की लिमिट 2000 रुपए तक की निर्धारित की जा रही है। जिसे आप बिना किसी इंटरनेट के ही यह निर्धारित वित्तीय लेन-देन कर सकेंगे। [RBI approves offline payment without internet]
RBI के अनुसार अब आप यह निर्धारित वित्तीय लेन-देन ऑफ लाइन तरीक़े से कार्ड, वॉलेट व मोबाइल पेमेंट की सहायता से कर सकेंगे। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने विगत 6 अगस्त- 2020 को इस विशेष सुविधा का देने की घोषणा की थी। जिस के बाद से इस की टेस्टिंग की जा रही थी। तीन पायलट टेस्टिंग में सफ़लता मिलने के बाद अब इस सेवा को पूरे देश में लॉन्च कर दिया गया है। [RBI approves offline payment without internet]
इस संबंध में RBI (रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया) ने कहा कि “इस ऑफ लाइन पेमेंट में लेन-देन हेतु प्रमाणीकरण के अलावा किसी कारक की। आवश्यकता नहीं होगी..ग्राहकों को पेमेंट की जानकारी SMS या Email के माध्यम से प्राप्त होगी। इस ऑफ लाइन पेमेंट में ग्राहकों को एक बार में ज़्यादा से ज़्यादा 2000 रुपए तक के भुगतान की सुविधा मिलेगी।” [RBI approves offline payment without internet]
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का कहना है कि “कई बार इंटरनेट के अभाव में भी कुछ लोग डिजिटल भुगतान नहीं कर पाते हैं..विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में सही से इंटरनेट की सुविधा नहीं मिल पाती है इसलिए ग्रामीण और छोटे शहरों में डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहन देने हेतु इस विशेष सुविधा को लांच किया गया है।” [RBI approves offline payment without internet]