RBI ने शुरु की बिना स्मार्टफोन व बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट करने की सेवा शुरु-RBI started a special 123 Pay Digital payment Service
RBI ने शुरु की बिना स्मार्टफोन व बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट करने की सेवा शुरु-RBI started a special 123 Pay Digital payment Service
नई दिल्ली:
RBI started a special 123 Pay Digital payment Service- भारत के 40 करोड़ लोग अब बिना किसी स्मार्टफोन और इंटरनेट के भी डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे इसके लिये RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) ने फीचर फोन प्रयोग करने वाले लोगों के लिए एक विशेष सेवा ‘123Pay’ शुरु की है। RBI की यह विशेष सेवा साधारण से छोटे फ़ोन पर काम करेगी। (RBI started a special ‘123 Pay’ Digital payment Service without smartphone and internet)
भारत में अभी भी करोड़ों लोग ऐसे हैं जो फ़ीचर फोन अथवा साधारण फ़ोन का प्रयोग करते हैं। इन में अधिकतर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सीनियर सिटीज़न्स लोग हैं। ये लोग किसी कारणवश मँहगे फ़ोन्स नहीं ख़रीद पाते और सिर्फ़ कॉलिंग, मैसेजिंग सुविधा वाले फ़ीचर फ़ोन का ही प्रयोग करते हैं। RBI ने ऐसे ही लोगों के लिये यह 123Pay सर्विस शुरु करके एक बड़ा तोहफ़ा दिया है। (RBI started a special ‘123 Pay’ Digital payment Service without smartphone and internet)
RBI ने आज (मंगलवार) को फ़ीचर फोन्स के लिए UPI आधारित पेमेंट्स प्रोडक्ट लॉन्च किया है। इस विशेष सेवा से लोग बिना इंटरनेट और बिना स्मार्टफ़ोन के भी फ़ीचर फ़ोन के माध्यम से बड़ी ही आसानी से डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे। प्रायः देखने में आता है कि कई बार लोगों को बहुत ज़रूरी पेमेंट करना होता है लेकिन इंटरनेट पैक ख़त्म होने के चलते पेमेंट नहीं कर पाते थे। और कई बार इंटरनेट स्पीड स्लो होने के चलते भी पेमेंट करने में दिक्कत आती थी लेकिन अब RBI ने 123Pay सेवा शुरु करके नागरिकों को बड़ी राहत दे दी है। (RBI started a special ‘123 Pay’ Digital payment Service without smartphone and internet)
इस संबंध में RBI के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने कहा कि “अब तक UPI की सेवायें मुख्य रूप से स्मार्टफ़ोन पर ही उपलब्ध होती हैं जिसके चलते समाज के निचले तबक़े के लोग इनका प्रयोग नहीं कर पाते हैं..विशेषतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा देखने को मिलता है।” RBI गवर्नर का कहना है कि “वित्त वर्ष-2021-22 में अब तक UPI का लेनदेन 76 लाख करोड़ रुपये तक पहुँच गया है। जबकि बीते वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा 41 लाख करोड़ रुपये था।” उन्होंने कहा कि “वह दिन दूर नहीं है जब कुल लेन-देन का यह आंकड़ा 100 लाख करोड़ रुपये तक भी पहुँच जायेगा।” (RBI started a special ‘123 Pay’ Digital payment Service without smartphone and internet)

Report-Farhad Pundir(Farmat)
यह भी पढ़ें- बड़ी ख़बर: अब आप बिना इन्टरनेट के भी ऑफ लाइन कर सकेंगे वित्तीय लेन-देन