Red Ants terror in Odisha: ओडिशा में ज़हरीली लाल चींटियों का आतंक, घर छोड़कर भागे लोग, मृत पाये गये साँप और बिच्छू जैसे ज़हरीले जीव भी
ओडिशा: Red Ants terror in Odisha- ओडिशा में इन दिनों लोग ज़हरीली लाल चीटियों के आतंक के साये में जी रहे हैं। यें लाल चींटियां इतनी ख़तरनाक है कि यदि शरीर पर काट लेती हैं तो लोगों के शरीर इतनी पीड़ादायी और असहनीय ख़ुजली होती है कि खुजाते-खुजाते लोगों के शरीरों पर बड़े-बड़े घाव बन रहे हैं। जिसे देखते हुए अब लोग अपने गाँव छोड़ने पर मजबूर हो गये हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार ओडिशा के पिपिली विकासखंड की चंद्रदेईपुर पंचायत ब्राह्मण शाही में बीते कुछ दिनों से ज़हरीली लाल चींटियों के प्रकोप से लोग काफ़ी परेशान चल रहे हैं। यहाँ हालात यें हो गये हैं कि इन ज़हरीली चींटियों के आतंक और प्रकोप के चलते लोग लोग अपने घरों को छोड़ने के लिये मजबूर हो चुके हैं। बहुत से लोग तो घर छोड़कर अन्य स्थानों पर चले गये हैं। (Red Ants terror in Odisha)
मीडिया में आ ख़बरों के अनुसार चंद्रदेईपुर पंचायत ब्राह्मण शाही का एक पूरा गाँव ही लाखों की संख्या में फ़ैली इन लाल ज़हरीली चीटियों के अंडे देने से त्रस्त हो चुका है। रोज़ चींटियों की संख्या बढ़ती जा रही है। मीडिया रिपोर्ट में एक स्थानीय व्यक्ति राजप्रसाद दास के हवाले से बताया जा रहा है कि “जब यें ख़तरनाक चींटियां शरीर को जहाँ से भी छू लेती हैं या डंक मार देती हैं, तो शरीर पर असहनीय खुजली होती है और वहीं पर घाव बन जा रहे हैं। (Red Ants terror in Odisha)
बताया जा रहा है कि इन ज़हरीली चींटियों के काटने पर साँप और बिच्छू ज़हरीले जैसे जीव भी मर जाते हैं। ज़िला प्रशासन को ग्रामीणों की ओर से इन ज़हरीली लाल चींटियों से बचाने के लिये तुरन्त कोई क़दम उठाने का आह्वान किया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि प्रशासन की ओर से अभी तक इस पर कोई सकारात्मक कार्यवाही की नहीं गयी है। (Red Ants terror in Odisha)
यह भी पढें- जयपुर में अस्पताल की घोर लापरवाही का दंश झेल रहे हैं 2 नवजात हिन्दू-मुस्लिम बच्चे, पढ़िये क्या है पूरा मामला?