Press "Enter" to skip to content

Religious Conversion In Pakistan: सरकार के संरक्षण में भारत की तरह पाकिस्तान में भी धर्म परिवर्तन का दौर जारी, पाकिस्तान में 50 हिन्दुओं कराया गया धर्म परिवर्तन

Last updated on 2023-07-20

Religious Conversion In Pakistan: सरकार के संरक्षण में भारत की तरह पाकिस्तान में भी धर्म परिवर्तन का दौर जारी, पाकिस्तान में 50 हिन्दुओं कराया गया धर्म परिवर्तन

 

 

Religious Conversion In Pakistan: जिस प्रकार मौजूदा दौर में सरकार के संरक्षण में हिन्दुत्वादी संगठनों द्वारा मुसलमानों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है उसी तरह पड़ौसी देश पाकिस्तान में भी सरकार के संरक्षण में इस्लामिक संगठनों द्वारा पाकिस्तान में रह रहे हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।Religious Conversion In Pakistan

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के मीरपुर ख़ास में 50 हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम बना दिया गया है। जिस तरह भारत में एक एजेंडे के तहत मुस्लिमों का धर्म परिवर्तन कराने का काम चल रहा है, इतनी तेज़ी से पाकिस्तान में भी हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन तेज़ी से कराया जा रहा है। (Religious Conversion In Pakistan)

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के मीरपुर ख़ास में 7 दशकों से रह रहे 10 हिन्दू परिवारों के 50 से अधिक लोगों ने अपना हिन्दू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया है। पाकिस्तान के एक अख़बार ‘द ट्रिब्यून एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के अनुसार इस अवसर पर पाक के मज़हबी मामलों के मन्त्री मोहम्मद तल्हा महमूद के पुत्र व सांसद मोहम्मद शमरोज़ भी उपस्थित रहे। (Religious Conversion In Pakistan)

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस धर्म परिवर्तन कार्यक्रम की संगठन के कार्यवाहकों में से एक तैमूर राजपूत ने पुष्टि की है। तैमूर राजपूत का दावा है कि इन लोगों ने अपनी इच्छा से ही इस्लाम धर्म अपनाया है। इन पर किसी ने किसी भी प्रकार का दबाव व लालच नहीं दिया गया। (Religious Conversion In Pakistan)

यह भी पढ़ें: मणिपुर में 2 समुदायों के बीच हिंसा, राज्यपाल ने दिया देखते ही गोली मारने का आदेश, राज्य में इंटरनेट सेवा हुई बन्दManipur Communal Violence